[ad_1]
Last Updated:
शाओमी ने बहुत ही हाई पावर का पावर बैंक पेश किया है, जिसकी कीमत 2000 रुपये से भी कम रखी गई है. ये 20000mAh पावर के साथ आता है, और एकसाथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकता है.

शाओमी का लेटेस्ट पावरबैंक.
हाइलाइट्स
- शाओमी 20000mAh 22.5W Compact पावर बैंक की कीमत 1,799 रुपये है.
- इसे आप आसानी से बैग या पॉकेट में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं.
- वजन की बात करें तो ये पावर बैंक सिर्फ 342 ग्राम का है.
Xiaomi 20000mAh 22.5W Compact Power Bank को भारत में 1,799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह दो कलर में उपलब्ध है, Ivy Green और Dark Grey. ग्राहक इस पावर बैंक 10 जुलाई से Mi.कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
शाओमी का ये कॉम्पैक्ट पावर बैंक 20000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो स्मार्टफोन को कई बार चार्ज करने में सक्षम है. इसमें कुल तीन चार्जिंग ऑप्शन मिलते है, जिसमें एक USB-A पोर्ट, एक USB-C पोर्ट, और एक इंटरनल USB-C केबल है. इससे आप एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.
ये पावर बैंक 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आप अपने डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं. ये छोटे और मिड-साइज़ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और फिटनेस बैंड के लिए सही काम करेगा. हालांकि, लैपटॉप जैसे डिवाइस जिसे ज्यादा पावर चाहिए होता है, उसके लिए इसकी क्षमता थोड़ी कम पड़ सकती है.
वजन की बात करें तो ये पावर बैंक सिर्फ 342 ग्राम का है. इसे आप आसानी से बैग या पॉकेट में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं. हालांकि, इसके साथ कोई वॉल चार्जर नहीं दिया गया है, लेकिन आप इसे अपने मौजूदा स्मार्टफोन चार्जर से ही चार्ज कर सकते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
[ad_2]
Source link