Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शाओमी 14 Civi का कैमरा ऐसा जो पहले नहीं किसी और फोन में, डिस्प्ले भी एकदम कमाल, आज है लॉन्च

शाओमी 14 सिवी (Xiaomi 14 Civi) भारत में आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी और उससे पहले ही फोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा हो गया है. पता चला है कि इस फोन में 32 मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा मिलेगा और इसके रियर पर Leica प्रोफेशनल कैमरा होने की बात सामने आई है. इस फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो चुका है. यहां से पता चला है कि फोन में सिनेमा फील वाला कैमरा मिलेगा.

इतना तो तय है कि इस फोन की सबसे खास बात इसका 25mm cinematic HDR कैमरा है. साथ ही इसमें 50mm मास्टर पोर्टेट लेंस होने की बात भी कही गई है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन में 32 मेगापिक्सल के साथ एक और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. यानी कि इसमें डुअल सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई है. बताया गया है कि ये AI स्मार्ट कैमरा के साथ आएगा.

ये भी पढ़े-फ्रिज और दीवार के बीच कितनी जगह होनी चाहिए? गलती की तो बर्बाद होगा कंप्रेसर! कूलिंग खत्म होना तय

ये पहला ऐसा फोन होगा जो फ्लोटिंग क्वाड कर्व डिस्प्ले के साथ आएगा. इसकी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा. फोन का डिस्पले विविड 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.

शाओमी 14 Civi में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होगी और ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बैटरी 1,600 चार्ज साइकल तक सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन मेटल फ्रेम के साथ आएगा और इसकी मोटाई 7.4mm होगी.

ये भी पढ़ें- अगर इस तरह से चलाया कूलर तो कमरे में बढ़ जाएगी उमस, चिपचिप करेगी बॉडी, बहेगा पसीना

फोन 7.4mm अल्ट्रा स्लीक प्रमियम मेटल फ्रेम के साथ आएगा. ये फोन डॉल्बी विजन एटमॉस साउंड के साथ आएगा और इसमें स्टीरियो स्पीकर होने की बात सामने आई है.

फोन का बैक नैनोटेक वेगन लेदर का होगा, और ये 6X वियर रेसिस्टेंट के साथ आएगा. भारत में इसे तीन कलर ऑप्शन क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में पेश किया जाएगा.

Tags: Mobile Phone, Xiaomi Redmi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment