Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शाओमी ने अपनी लेटेस्ट Redmi Note 14 सीरीज को पेश कर दिया है. कंपनी की नई सीरीज़ में तीन मॉडल मिलते हैं, जिसमें रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ शामिल हैं. फोन की सबसे खास इसके कैमरे को कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे जैसे खास फीचर्स मिलते हैं. बता दें कि फिलहाल इन फोन को कंपनी ने चीन में पेश किया है. रेडमी नोट 14 सीरीज़ को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें मिरर पोर्सिलेन व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं. सीरीज़ के प्रो मॉडल को फैंटम ब्लू और ट्वाइलाइट पर्पल जैसे अडिशनल कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जबकि रेडमी प्रो+ को सैंडस्टार ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है.

फोन में 1.5K रेजोलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. नए डिवाइस में HDR10+ और डॉल्बी विजन दिया जाता है. सिक्योरिटी के लिए रेडमी नोट 14 सीरीज में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- साल की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड TV और फ्रिज, वाशिंग मशीन के ऑफर देख खरीद लेंगे आप

फोन के फ्रंट डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्शन मिलती है. रेडमी नोट 14 प्रो और प्रो प्लस एक खास डिज़ाइन और पतली बॉडी के साथ पेश किया गया है. इन डिवाइस की IP69 की रेटिंग दी जाती है, जो इन्हें धूल और पानी से बचाती है.

कैमरे के तौर पर इसके प्रो+ मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा शामिल है.

ये भी पढ़ें- एक दो की नहीं, इन 4 OnePlus फोन की लुढ़क गई कीमत, सस्ता होने के साथ फ्री में मिल रहा है ईयरबड्स भी

वहीं नोट 14 प्रो में एक भी एक जैसा सेटअप है, लेकिन इसमें 2 मेगापिक्सल सेंसर के लिए टेलीफोटो लेंस को बदला गया है. एडवांस क्वालिटी वाली सेल्फी के लिए, दोनों फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है.

Redmi Note 14 Pro स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 CPU से लैस है, जबकि Pro+ वेरिएंट ज्यादा पावरफुल डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर काम करते हैं.

सीरीज़ के प्रो प्लस में 6,200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जाती है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं प्रो वेरिएंट में 45W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है.

कितनी है कीमत?
जैसा कि बताया गया है फोन को चीन में पेश किया गया है. आइए जानते हैं वहां इनकी कीमत क्या रखी गई है. रेडमी नोट 14 सीरीज़ 14 प्रो की शुरुआती कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए CNY 1,399 (लगभग 16,690 रुपये) है. इसके अलावा रेडमी नोट 14 प्रो प्लस के 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (22,654 रुपये) से शुरू होती है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.

Tags: Xiaomi Redmi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment