Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Son Killed his Mother: पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जन्‍म देने वाली मां का उसके ही बेटे ने कत्‍ल कर दिया. मां का कत्‍ल करने के बाद आरोपी बेटे ने ही पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी. मौके पर पुलिस के सामने आरोपी ने कुछ ऐसा सीन क्रिएट किया, जैसे लूट के लिए उसकी मां की हत्‍या कर दी गई हो. हालांकि, यह बात दीगर है कि कुछ ही समय बाद उसका भांडा फूट गया और पुलिस ने उसे अपनी ही मां की हत्‍या के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, यह मामला 6 दिसंबर की देर शाम का है. रात करीब 8.30 बजे सावन नामक शख्‍स ने ख्‍याला पुलिस स्‍टेशन को कॉल कर बताया कि उसकी मां की किसी ने हत्‍या कर दी है और उसके ईयर रिंग लेकर फरार हो गया है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो जाती है. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को घर के हालात देखकर बिल्‍कुल भी ऐसा नहीं लगा, जैसे वहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया हो. क्‍योंकि, ना ही घर पर कही भी कोई भी सामान बिखरा हुआ मिला था, और न ही कोई कीमती सामान गायब हुआ था.

तफ्तीश के दौरान, मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुलोचना के तौर पर हुई. जउनके पति की 2019 में मृत्‍यु हो गई थी. वह इस घर में अपने दो अविवाहित बेटों के साथ रह रही थीं. इस मामले में पुलिस की एक टीम ने दोनों बेटों से बातचीत शुरू की, जबकि दूसरी टीम पड़ोसियों से पूछताछ में लग गई. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस का शक मृतका के छोटे बेटे सावन पर आकर टिक गया. पुलिस की एक बार फिर सावन से पूछताछ शुरू की. पहले तो वह पुलिस को अपनी झूठी कहानी सुनाता रहा, लेकिन पुलिस के सवालों के सामने वह टिक नहीं पाया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

आरोपी सावन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके बड़े भाई कपिल की हाल में ही शादी तय हुई थी. घर में शादी का माहौल देख उसने अपनी मां को मनपसंद लड़की से शादी करने की इच्‍छा बता दी. इस बात से उसकी मां नाराज हो गई और डांटते हुए चेतावनी दी कि यदि इस बारे में दोबारा बात की तो उसे उसकी संपत्ति से कुछ नहीं मिलेगा. मां की यही बात उसे नागवार गुजरी. गुस्‍से में आकर उसने अपने मां का गला घोंटकर हत्‍या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने एक नई कहानी गढ़ी और पुलिस को कॉल कर दी.

FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 10:13 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment