Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईपीएल का आगाज हो चुका है. इस आईपीएल में 5 क्रिकेटर ऐसे हैं जो शादी के बाद पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. इनमें 23 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल है जो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल है. इसके अलावा कई विदेशी खिल…और पढ़ें

शादी के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे 5 खिलाड़ी

शादी के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं ये क्रिकेटर.

हाइलाइट्स

  • वेंकटेश अय्यर ने पिछले साल शादी की थी
  • डेविड मिलर और राशिद खान विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं
  • स्पिनर हरप्रीत बरार ने हाल में शादी की है

नई दिल्ली. आईपीएल में कई खिलाड़ियों की वाइफ और कइयों की गर्लफ्रेंड स्टेडियम में पहुंच रही हैं. इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो शादी के बाद पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. उनके लिए लेडी लक कितना कारगर होगा ये तो समय ही बताएगा. इनमें कोलकाता नाइटराडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर से लेकर कारामाती खान यानी राशिद खान भी शामिल हैं जो शादी के बाद पहली बार आईपीएल में धूम मचाने को तैयार हैं. इससे पहले भी कई खिलाड़ी आईपीएल के से पहले और आईपीएल के बाद शादी कर चुके हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने तुरंत शादी कर लिया था. उन्होंने 2 जून 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन को अपना जीवन संगिनी बनाया. श्रुति के साथ शादी के बाद अय्यर की किस्मति आईपीएल ऑक्शन में चमक उठी. उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा. अय्यर को इस बार केकेआर ने उप कप्तान बनाया है. देखना होगा कि वेंकटेश का लेडी लक आईपीएल के मैचों में काम आता है या नहीं. वेंकटेश बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं.

ईशान किशन का तूफान… मैदान पर गदर मचाकर किसे भेजा फ्लाइंग किस, उधर खुशी से झूम उठी काव्या मारन

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भी शादी के बाद आईपील खेलने भारत आए हैं. राशिद ने 3 अक्टूबर 2024 को काबुल में निकाह किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राशिद ने अपनर रिश्तेदारी में शादी की. राशिद आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं.विदेशी खिलाड़ियों में डेविड मिलर भी शादी के बाद पहली बार आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों में हैं. जिन्होंने 28 मई 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस के साथ शादी की. मिलर आईपीएल में लखनद सुपर जॉइंट्स की ओर से खेल रहे हैं जिन्हें एलएसजी ने 7.5 करोड़ में खरीदा था.

तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को उमरान मलिक की जगह केकेआर ने टीम में शामिल किया है. उमरान आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. 75 लाख में चेतन को केकेआर ने साइन किया है.सकारिया ने पिछले साल 2024 में अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी की. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 11 नवंबर 2024 को शादी की.वह आईपीएल में लखनउ सुपर जॉइंट्स का हिस्सा हैं.

मिस्ट्री स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Barar) ने मार्च 2025 में मॉली संधू संग शादी की. सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि संधू डॉक्टर हैं.हरप्रीत आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. उनकी गेंदों को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है.बराबर निचले क्रम में आकर बड़े बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं.

homecricket

शादी के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे 5 खिलाड़ी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment