Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शादी के लिए फूलों वाली ज्वेलरी से लेकर सेहरे तक…यहां मिलेगा सबकुछ, कीमत भी बहुत कम  

Flower Jewellery Shopping: देशभर में वेडिंग सीजन बड़े ही धूमधाम से चल रहा है. इस समय शादियों में कई नई तरह के ट्रेंड्स भी काफी प्रचलित हो रहे हैं. देश की राजधानी के पुरानी दिल्ली इलाके में आज भी लोग जाकर वहां के कारीगरों को फूलों से बनाए जाने वाले सेहरे और फूलों से बनाए जाने वाली महिलाओं की ज्वेलरी के आर्डर दे रहे हैं. कारीगरों ने बताया कि इस समय फूलों वाली ज्वेलरी का ट्रेंड काफी ज्यादा है.

फूलों से बनी ज्वेलरी की डिमांड
पुरानी दिल्ली चितली कबर इलाके में फूलों से सेहरे और ज्वेलरी बनाने की केवल 5 दुकानें हैं. इन्हीं सब दुकानों में से एक दुकान के कारीगर इमरान ने बताया कि उनकी यह दुकान मुगलकालीन दौर से यहां पर है और वह तब से ही यह काम करते आ रहे हैं. उन्होंने यह बताया कि इस समय वेडिंग सीजन में इन सब फूलों से बनी चीजों की काफी ज्यादा डिमांड आ रही है. मोहम्मद अहसान नाम के कारीगर ने बताया कि वो इस काम को 60 साल से कर रहे हैं. इस समय महिलाएं फूलों वाली ज्वेलरी को खूब पसंद कर रही हैं.

फूलों से बने सेहरे और ज्वेलरी
कारीगर इमरान ने बताया कि इस समय टोपी वाले सेहरे और शेरवानी वाले सेहरे को बनाने की सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है. उन्होंने बताया कि टोपी वाला सेहरा पहनना थोड़ा आसान होता है. वहीं, शेरवानी वाला सेहरा इस तरह से बनता है कि यदि अगर दूल्हा उसे पहनेगा तो उसका पूरा चेहरा ढक जाएगा.  इन सब सेहरों को बनाने के लिए फूलों का इस्तेमाल होता है और ज्यादातर वह गुलाब के फूल का इस्तेमाल ही करते हैं. कीमत 1,000 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक की जाती है. वहीं, ज्वेलरी का रेट 200 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – यहां मिलते हैं हद से ज्यादा सस्ते कंबल, स्वेटर के डिजाइन भी होंगे कमाल, जल्द बना लें शॉपिंग का प्लान

कारीगर कमा रहे 4 से 5 लाख
शाबास नाम के एक कारीगर ने बताया कि वह एक वेडिंग सीजन में वो कम से कम 4 से 5 लाख रुपए कमा लेते हैं. उन्हें यह काम करते हुए अब 16 से 17 साल हो गए हैं.

कैसे पहुंचे यहां ऑर्डर देने
यदि अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में फूलों से बने सेहरे या फिर फूलों से बनी महिलाओं की ज्वेलरी का यहां आकर आर्डर देना चाहते हैं. तो आपको वायलेट लाइन से मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद पर उतरना होगा. गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शा से आप चितली कबर 10 से 15 मिनट में पहुंच जाएंगे. जहां आपको फूलों से बनाए जाने वाले सेहरे और फूलों से बनाए जाने वाली ज्वेलरी के कारीगरों की दुकानें मिल जाएंगी.

Tags: Delhi news, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment