Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

X

शादी के सीजन में मात्र 45,000 में लें 26 फर्नीचर आइटम, गरीब बेटियों की मदद के लिए उठाया कदम

Kunal still Ghodasahan

हाइलाइट्स

  • 45,000 में 26 फर्नीचर आइटम मिल रहे हैं.
  • व्यापारी मनोज प्रसाद गरीबों की मदद कर रहे हैं.
  • 10 किमी के अंदर मुफ्त डिलवरी उपलब्ध है.

पूर्वी चंपारण : शादियों का सीजन आ गया है. ऐसे में लोगों विभिन्न प्रकार की खरीदारी करनी होती है. उपहार देने के लिए घरेलू उपयोग में आने वाले फर्नीचर की भी खरीदारी होती है. जो कि मार्किट में बहुत महंगा मिलता है. गरीब और मध्यवर्गीय परिवार महंगाई के मार के कारण या तो फर्नीचर कम खरीदते है या कम गुणवत्ता का सामान लेते है. पर पूर्वी चंपारण के घोड़ासहान में मात्र 45,000 में 26 फर्नीचर मिल रहा. जिससे पॉकेट पर पड़ने वाले बोझ में राहत मिलेगी.

मदद के उद्देश्य से सस्ते दर में बेच रहे

लोकल18 से बातचीत में व्यापारी मनोज प्रसाद कहते है कि 50 सालों से मैं यह व्यापार कर रहा हूं. 3-4 वर्ष से तबियत ठीक नहीं था, बेटा व्यापार देख रहा था. अब जब ठीक हो कर वापस लौटा हूं तो लगा गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को कुछ राहत देना चाहिए. इसलिए शादियों में खरीदे जाने वाले फर्नीचर को मात्र एक-दो हजार का प्रॉफिट रख कर बेच रहा हूं. लोगों का मदद हो जाए यही सोच है.

सस्ता सामान, डिलवरी भी मुफ्त

मनोज प्रसाद के अनुसार घोड़ासहन स्थित कुणाल स्टील दुकान में मैं मात्र 45,000 में 26 सामान दे रहा हूं. सामान का नाम तय है लोग अपने पसंद से रंग इत्यादि देख कर खरीद सकते है. पलंग, ड्रेसिंग, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, कम्बल, मिडकेस, मचिया, अलना सहित 26 फर्नीचर हम दे रहें है.10 किलोमीटर के रेंज में मुफ्त में डिलवरी भी करवा रहें है.

गुणवत्ता की गारंटी

लोकल18 से मनोज प्रसाद ने कहां यह नहीं है कि हम मदद की बात कर रहें या कम दर में सामान दे रहें तो कुछ भी रद्दी दे देंगे. गुणवत्ता की गारंटी है. लोग यहां से खुशी से सामान ले कर जाएंगे. इस राहत का लाभ लेने के लिए लोगों को ब्रह्मस्थान दुर्गा मंदिर घोड़ासहन के पास कुणाल स्टील में जाना पड़ेगा.

homelifestyle

शादी के सीजन में मात्र 45,000 में लें 26 फर्नीचर आइटम, जानें क्यों उठाया कदम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment