Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

‘आखिरी गोली’, ‘अपने रंग हजार’, ‘सपनों का एक महल’ और ‘चोर’ जैसी फिल्मों से पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने वाली 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने 24 साल की उम्र में मुख्यमंत्री के बेटे से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के…और पढ़ें

शादी के 11 दिन बाद पति को लगी गोली, सालभर में उजड़ गया CM की बहू का सुहाग, 20 साल बड़े गायक की बनीं चौथी पत्नी

एक्ट्रेस 11 महीने में ही विधवा हो गई थीं.

हाइलाइट्स

  • लीना चंदावरकर के पति को शादी के 11 दिन बाद गोली लगी.
  • किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनीं लीना चंदावरकर.
  • दूसरे पति किशोर कुमार का 7 साल बाद निधन हुआ.

नई दिल्ली. आखों में चमक, चेहरे पर मासूमियत और अदाओं में नजाकत… बॉलीवुड की वो खूबसूरत एक्ट्रेस जिन्होंने पर्दे पर अपनी अदाओं से लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया था. वो राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, जितेंद्र, दिलीप कुमा, शम्मी कपूर और विनोद खन्ना के साथ फिल्मों में नजर आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में गम के अनगिनत अफसाने थे. फिल्मों में धाक जमा चुकीं लीना चंदावरकर ने 24 साल की उम्र में शादी करके अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक्ट्रेस के हाथों से मेहंदी का रंग अभी उतरा नहीं था कि उनका सुहाग उजड़ने की कगार पर पहुंच गया था.

लीना चंदावरकर ने साल 1984 में सिद्धार्थ बांदोडकर से पहली शादी की थी. शादी के 11 दिन बाद एक्ट्रेस की पति अपनी बंदूर साफ कर रहे थे कि तभी अचानक गोली चल गई. गोली सीधे लीना के पति को लगी और उन्हें तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. एक्ट्रेस के पति अस्पताल में एक लंबे समय तक जंग लड़ते रहे. गोली लगने की वजह से वो कोमा में चले गए थे, लेकिन आखिरकार वो जंग हार गए और शादी के 11 महीने के अंदर ही लीना का सुहाग उजड़ गया.

25 साल में टूट पड़ा गमों का पहाड़

साल 1968 में फिल्म ‘मन का मीत’ से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस के पहले पति सिद्धार्थ बांदोडकर, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर के बेटे थे. उनकी मौत के बाद वो बुरी तरह टूट गई थी. उनपर मानो कम उम्र में ही गमों का बड़ा सा पहाड़ टूट पड़ा था.

लीना चंदावरकर.

एक्ट्रेस को ठहराया गया पति की मौत का जिम्मेदार

पति के गुजर जाने का गम झेल रहीं लीना को ताने मारने में समाज ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हर कोई उन्हें ही खरी-खोटी सुनाते हुए पति की मौत का जिम्मेदार बताता. कुछ लोग उन्हें मनहूस तक कहने लगे थे. बेतहशा दर्द से जूझ रहीं लीना ने फिल्मों का दोबारा रूख किया और प्यार को एक-दूसरा मौका दिया.

किशोर कुमार की बनीं चौथी पत्नी

फिल्मों में काम करने के दौरान लीना चंदावरकर की दिग्गज सिंगर किशोर कुमार से मुलाकात हुई. कुछ ही समय में दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और वो देखते ही देखते एक-दूसरे के प्यार में कैद हो गए. लीना ने कुछ समय की जान -पहचान के बाद ही 20 साल बड़े सिंगर किशोर कुमार से दूसरी शादी कर ली थी. वो किशोर कुमार की चौथी पत्नी थीं.

धनश्री वर्मा को अब भी है प्यार? युजवेंद्र चहल से तलाक के 3 महीने बाद कह डाली ये बात, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता…’

शादी के 7 साल बाद दूसरे पति ने तोड़ा दम

इसे एक्ट्रेस के नसीब कहें या कुछ और …उनकी बदकिस्मती ऐसी कि शादी के 7 साल बाद ही दूसरे पति का भी निधन हो गया. लीना ने 1980 में 20 साल बड़े किशोर कुमार से शादी की थी और 1987 में सिंगर का निधन हो गया. उनके अचानक दुनिया से चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी और लीना चंदावरकर पर फिर एक दुख और पीड़ा के बादल टूट पड़े.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

शादी के 11 दिन बाद पति को लगी गोली, सालभर में उजड़ गया CM की बहू का सुहाग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment