[ad_1]
Last Updated:
How To Use Dry Flowers: शादी हो या फिर कोई और पार्टी, ज्यादातर अवसरों पर लोग घर को तरह तरह के महंगे फूलों से सजाते हैं. तो वहीं गिफ्ट में भी अक्सर फूलों के बुके खूब मिलते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग फूलों के सूखने …और पढ़ें

फूलों को ऐसे करें रियूज़
हाइलाइट्स
- सूखे फूलों से घर सजाएं और सुंदर बनाएं.
- फूलों का स्प्रे बनाकर घर को महकाएं.
- सूखे फूलों से बिना केमिकल वाली अगरबत्ती बनाएं.
How To Use Dry Flowers: बर्थडे हो या शादी या फिर कोई और पार्टी सेलिब्रेशन, घर को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए लोग अक्सर तरह तरह के महंगे फूलों से सजाते हैं. यहां तक कि गिफ्ट भी अक्सर फूलों के बुके के रूप में मिलते हैं. लेकिन लोग फूलों के सूखने के बाद गुलदस्तों को अकसर फेंक देते हैं. जबकि आप इनको फेंकने की बजाय कई तरीकों से उपयोग कर सकते हैं. बर्थडे पार्टी और शादी जैसे अवसरों पर खूबसूरत फूलों से सजावट करवाना काफी आम हो गया है. तो वहीं फूलों के गुलदस्ते भी खूब भेंट किये जाते है. लेकिन अगर आप चाहें तो गुलदस्ते के फूलों के सूखने के बाद आप इनका इस्तेमाल घर के कुछ कामों में करके फुल पैसा वसूल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. घर को डेकोरेट करें
लोग आमतौर पर घर को सजाने के लिए ताजे फूलों का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि आप मुरझाए फूलों से भी घर की सजावट कर सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में पानी भरकर फूलों को इसमें डालें और इसे टेबल पर सजाकर रखें. आप चाहें तो सूखे फूलों को डंडी सहित प्लास्टिक की बोतल में लगाकर या फिर फूलों की सूखी पत्तियों को किसी कांच के बाउल में सजाकर भी घर को सुंदर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें – बुरी तरह झड़ रहे हैं आपके बाल? सद्गुरु ने बताया हेयर फॉल का कारण और इससे बचने के उपाय
2. रूम फ्रेशनर बनाएं
आप फूलों का स्प्रे तैयार करके घर की रसोई, बाथरूम और बेडरूम को स्मेल फ्री बना सकते हैं. इसके लिए फूलों को तीन चार घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें. फिर इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में डालें और घर में समय समय पर छिड़कते रहें. फूलों का स्प्रे घर को प्राकृतिक रूप से फ्रेश करने में मदद करता है, जिससे आपका घर हर समय महकता रहेगा.
यह भी पढ़ें – ध्यान लगाने के लिए आज भी बेस्ट हैं भारत की ये 7 टेक्नीक्स, इन प्राचीन तरीकों से करें मेडिटेशन, फायदे ऐसे कि दंग रह जाएंगे आप
3. बिना केमिकल वाली अगरबत्ती बनाएं
सूखे फूलों को आप अगरबत्ती बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले फूलों की सूखी पंखुड़ियों को मिक्सी जार में डालकर बारीक पीस लें. फिर इसमें कपूर पीसकर मिलाएं और थोड़ा सा गुलाबजल भी मिक्स कर लें. इसके बाद लकड़ी की महीन डंडी पर इस पेस्ट को चिपका दें और इनको सुखा लें. इस तरह से आसानी से नेचुरल फ्रेग्नेंस वाली होममेड अगरबत्ती बनकर तैयार हो जाएंगी.
[ad_2]
Source link