Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शाम 4 बजे ताजमहल घूम रहे थे 4 युवक, चेहरा देख पास पहुंची पुलिस, सच जान अफसर के उड़े होश

Last Updated:

Agra Latest News: यूपी के आगरा में ताजमहल के बाहर पर्यटक पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा है. चारों युवक ताजमहल घूमने आए पर्यटकों को अपने जाल में फंसाते थे और उन्हें ठगते थे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

आगरा. ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा समेत अन्य स्मारकों का दीदार करने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक आगरा आते हैं. इन्हीं पर्यटकों को अपने जाल में अवैध गाईड फंसा लेते है और पर्यटकों को ठग लेते हैं. ताजमहल और अन्य स्मारक घूमने के साथ ही शॉपिंग और खाने की दुकान पर भी इन लपको (फर्जी गाईड) की कमीशन होती है. इसी क्रम में पर्यटन पुलिस को एक सूचना मिली कि कुछ युवक फर्जी गाइड बनकर ताजमहल घूमने आए पर्यटकों के साथ आए-दिन ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने शाम 4 से 5 बजे के बीच 4 युवकों को ताजमहल के बाहर घूमते हुए पकड़ा है.

बता दें, आगरा में थाना पर्यटन की प्रभारी प्रीति चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की है. पर्यटकों को परेशान और ठगने वाले चार लपको (अवैध गाईड) को जाल बिछाते हुए अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है. पर्यटन थाने की प्रभारी प्रीति चौधरी को सूचना मिली थी कि लपके ताजमहल और अन्य स्मारकों के आसपास पर्यटकों को अपने झांसे में फंसा कर ठगने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से लपको, हैकरों में हड़कंप मच गया है.

बॉर्डर पर खड़े थे सेना के जवान, तभी दिखी महिला, फौजी ने पूछा- नाम क्या है? सुनते ही भागे अफसर

लाइसेंसी गाइड भी पर्यटकों को बना रहे निशाना
अवैध गाइडों के साथ ही लाइसेंसी गाइड भी पर्यटकों को निशाना बना रहे है, और प्रशासन की गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन कर रहे है. गाइडलाइन के अनुसार, गाईड अपनी कैनेपी या फिर अपने चिन्हित स्थान से पर्यटक के पास नहीं जा सकता, अगर पर्यटक को गाईड की जरूरत होगी, तो वह खुद ही गाईड से संपर्क करेगा. लेकिन ताजमहल के पूर्वी गेट पार्किंग को पर्यटकों ने ठिकाना बना लिया है.

ऐसे करते हैं ठगी
पार्किंग के गेट नंबर 4 पर ही गाइड खड़े हो रहे है, और जैसे ही पर्यटक की गाड़ी पार्किंग के अंदर जाती है, तो उसको वहीं रोककर पर्यटकों को परेशान कर रहे है. हालांकि गाइडों के लिए पुलिस और प्रशासन के द्वारा शिल्पग्राम पार्किंग में केनोपी बनाई गई है, साफ आदेश है कि गाईड अपने स्थान से उठकर नहीं जाएगा, उसके बाद भी यह गाइड खुलकर उल्लंघन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment