Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

तापसी पन्नू ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के ‘सस्ती कॉपी’ वाले तंज पर कहा कि उन्हें कंगना जितनी फीस नहीं मिलती, इसलिए सस्ती हैं. साथ ही उन्होंने और भी बहुत सी…और पढ़ें

‘शायद मैं सस्ती हूं, लेकिन…’, रंगोली चंदेल के तंज पर तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब!

तापसी पन्नू ने कंगना की बहन को दिया जवाब…(फोटो साभार- फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • तापसी ने रंगोली के ‘सस्ती कॉपी’ तंज पर शालीनता से जवाब दिया.
  • तापसी ने कहा, ‘शब्द परवरिश को दर्शाते हैं.’
  • तापसी ने कहा, ‘मुझे कंगना जितनी फीस नहीं मिलती.’

नई दिल्ली : तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और बेबाक अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है. अपने करियर में कई हिट फिल्में देने वाली तापसी न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने साफ सोच के लिए भी जानी जाती हैं.

बॉलीवुड में तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच हुए विवाद किसी से छिपे नहीं हैं. इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कई बार तीखी बहस देखने को मिली है. खासकर, कंगना की बहन रंगोली चंदेल और तापसी के बीच हुए विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2019 में रंगोली चंदेल ने तापसी को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहकर तंज कसा था, जिस पर अब तापसी ने प्रतिक्रिया दी है.

तापसी पन्नू का जवाब – ‘शायद मैं सस्ती हूं, क्योंकि…’

हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में जब तापसी से दोबारा इस विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘शायद मैं ‘सस्ती’ हूं, क्योंकि मुझे कंगना रनौत जितनी फीस नहीं मिलती. अगर मुझे इतनी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस की कॉपी कहा जाता है, तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है.’

‘शब्द परवरिश को दर्शाते हैं’ – तापसी पन्नू

तापसी ने आगे कहा, ‘एक व्यक्ति जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है, वो उसकी परवरिश को दिखाता है. हम जैसे बोलते हैं, वही हमारे पर्सनालिटी को दिखाता है. मैं किसी भी महिला के बारे में ऐसी बातें कभी नहीं कह सकती, जिसने अपनी मेहनत से अपना सफर तय किया हो.’

तापसी पन्नू का ये बयान ये साफ दिखाता है कि वो बिना किसी विवाद में पड़े, अपनी बात शालीनता से रखती हैं. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगना या रंगोली की तरफ से इस पर कोई कमेंट आता है या नहीं और आता है तो कब… बॉलीवुड में ये लड़ाई कब खत्म होगी, ये तो वक्त ही बताएगा!

शादी पर तापसी पन्नू का बयान – क्यों रखी प्राइवेट?

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोई से शादी की. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने शादी को प्राइवेट क्यों रखा, तो उन्होंने कहा – ‘ये मेरा पर्सनल इवेंट था, इसलिए इसे सबके साथ शेयर करने की जरूरत नहीं थी.’

तापसी और मैथियास की पहली मुलाकात बैडमिंटन खेलते हुए हुई थी. दोनों पिछले 10 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को जानते हैं. तापसी ने मजाक में कहा- ‘मैं अपने हसबैंड से जलन फील करती हूं क्योंकि उनके खेल का डेटा होता है, जबकि हमारा जजमेंट सब्जेक्टिव होता है.’

homeentertainment

‘शायद मैं सस्ती हूं…’, रंगोली चंदेल के तंज पर तापसी पन्नू ने दिया करार जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment