[ad_1]
Last Updated:
काजोल ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में खुलासा किया कि उनके बच्चे उनके काम की कदर नहीं करते. काजोल ने इस मौके पर अपने करियर, अपनी फिल्मों और परिवार को लेकर खुलकर बातें कीं.

काजोल ने अपने करियर, अपनी फिल्मों और परिवार को लेकर खुलकर बातें कीं
हाइलाइट्स
- काजोल के बच्चे उनके काम की कदर नहीं करते.
- काजोल के बच्चे चाहते हैं कि वह घर पर रहें.
- वर्किंग मांओं को बच्चों से सम्मान पाने में मुश्किल होती है.
काजोल सिनेमा की दुनिया का वो नाम हैं, जिन्हें पहचान की कोई जरूरत नहीं. ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘गुप्त’ जैसे सुपरहिट फिल्में देने वाली काजोल के आज हर उम्र के फैंस हैं. लेकिन काजोल की मानें तो उनके खुद के बच्चे अभी उस कदर अपनी मां का सम्मान नहीं करते, जैसे करना चाहिए. इतनी ब्लॉकबस्टर फिल्में अपने नाम होने के बाद भी काजोल के बच्चों को उनके इस काम की कोई कदर नहीं है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है. मंगलवार को काजोल न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 के मंच पर पहुंचीं. काजोल ने इस मौके पर अपने करियर, अपनी फिल्मों और परिवार को लेकर खुलकर बातें कीं.
मैं सबसे कम काम करने वाली एक्ट्रेस हूं
काजोल ने फिल्म ‘बेखुदी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. वह कहती हैं, ‘मैं हाल ही में अपनी फिल्मोग्राफी देख रही थी और आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं सबसे कम काम करने वाली एक्ट्रेस हूं. मेरे बाद आने वाले कई एक्टर्स ने मुझसे ज्यादा काम किया है. मैंने शायद 50 ही फिल्में की होंगी.’ हालांकि काजोल अब भी फिल्मों से पूरी तरह दूर नहीं हैं और अब भी कुछ फिल्मों का हिस्सा हैं. पर जब काजोल से पूछा गया कि क्या उनके बच्चे उनसे नहीं कहते कि वो इतनी बड़ी स्टार रही हैं, इतना कम काम क्यों करती हैं? तो इस सवाल के जवाब में काजोल ने बताया कि उनके घर में हालात इसके उलट हैं.
काजोल के बच्चे चाहते हैं, वो घर बैठें
काजोल बताती हैं कि उनके बच्चे उनसे कहते हैं, ‘आप घर पर क्यों नहीं बैठतीं. आपको काम की क्या जरूरत है. बाकी मांओं को देखो, वो स्कूल लेने आती, पार्टी में आती हैं…’ काजोल आगे बताती हैं कि वह उन्हें कहती हैं, ‘नहीं मुझे घर पर नहीं बैठना है, मैं अपना काम कर के खुश हूं और मैं सोचती हूं कि जब वो बड़े हो जाएंगे, तब शायद मेरी ज्यादा इज्जत करेंगे. मैं बस उम्मीद कर रही हूं कि वो जल्दी बड़े हो जाएं.’ आपको बता दें कि अजय देवगन से शादी करने वाली काजोल 2 बच्चों की मां हैं. उनकी बेटी निसा और बेटा युग है.

काजोल ने फिल्म ‘बेखुदी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
वर्किंग मांओं का दर्द
दरअसल काजोल ने इस मंच से जो कहा है, उससे कई वर्किंग मां पूरी तरह रिलेट करती हैं. माता-पिता और बच्चों का रिश्ता ऐसा होता है, जिसकी सतह पर आपको भले ही प्यार नजर आए, लेकिन उसकी नींव सम्मान के बल पर ही खड़ी होती है. बच्चे हर पल ये कोशिश करते हैं कि पेरैंट्स उनपर गर्व करें और मां-बाप अक्सर अपनी पूरी उम्र इस कोशिश में निकाल देते हैं कि बच्चे उन्हें सम्मान की नजर से देखें. अक्सर वर्किंग वुमेन ये परेशानी झेलती हैं कि उनके बच्चों को अपनी मां का काम करना पसंद नहीं आता. वह चाहते हैं कि उनकी मम्मी भी घर पर रहकर उनका स्कूल से आने का इंतजार करें या उनके लिए हर पल साथ रहें. ऐसे में कई वर्किंग मांओं को अपने बच्चों से वो सम्मान पाने के लिए अपने बच्चों के बड़े होने का इंतजार करना पड़ता है.
[ad_2]
Source link