Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शार्क टैंक जज विनीता सिंह ने स्टार्टअप फाउंडर्स से ऐसा क्या कहा जो तौहीन जैसा लगा? जानिए पूरा बवाल

Last Updated:

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 4 में पर्सनल टच स्किनकेयर (Personal Touch Skincare) के फाउंडर आशीष और अदिति जावा ने शार्क्स से 1.2 करोड़ का निवेश मांगा. लेकिन, शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) की सीईओ विनीता सिंह ने उन पर गंभीर सवाल उठाए. फाउंडर्स भी अब शार्क्स…और पढ़ें

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 4 शुरू हो चुका है. हर सीजन की तरह इसमें भी कुछ मजेदार और रोचक किस्से निकलकर सामने आने वाले हैं. हाल ही में एक प्रोडक्ट के फाउंडर्स के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनके दिल को ठेस लगी. फाउंडर्स ने शो की जज विनीता सिंह पर आरोप लगाया कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाकर उन्हें अपमानित किया गया.

यह कहानी पर्सनल टच स्किनकेयर (Personal Touch Skincare) के फाउंडर्स आशीष और अदिति जावा से जुड़ी है. वे अपने स्टार्टअप का पिच प्रस्तुत करने शो में पहुंचे थे. उन्होंने 1.2 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 1 परसेंट इक्विटी देने का प्रस्ताव दिया था. शो की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) की सीईओ विनीता सिंह ने उनके बिजनेस और प्रस्तुत किए गए आंकड़ों पर गंभीर सवाल उठा दिए. अब आशीष और अदिति ने विनीता सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह किस्सा कहां तक जाएगा.

गोपनीय आंकड़े देखकर भी नहीं हुआ यकीन
आशीष और अदिति ने अपने ब्रांड की ग्रोथ को दिखाते हुए सोशल मीडिया और सेल में तेजी से बढ़ोतरी के आंकड़े पेश किए. लेकिन विनीता ने उनके दावों पर संदेह जताते हुए कहा, “आपके दावों पर विश्वास करना कठिन है.” उन्होंने खासकर इंस्टाग्राम के आंकड़ों और बिक्री के दावों की सच्चाई पर सवाल उठाए. विनीता ने उनके शॉपीफाई (Shopify) डेटा की जांच की और यह दावा किया कि उनके द्वारा दिए गए आंकड़े बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए गए थे. विनीता ने कहा, “दाल में कुछ काला है.” फाउंडर्स ने दावा किया कि विनीता के उन शब्दों ने उन्हें ठेस पहुंचाई.

इस घटना से निराश होकर आशीष और अदिति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. अदिति ने भावुक होकर कहा, “शार्क टैंक इंडिया में जाना हमारा सपना था. अगर डील मिल जाती तो अच्छा लगता, लेकिन जो ज्यादा तकलीफदेह था, वह था जजों का हमारा सम्मान न करना और हमारी मेहनत पर सवाल उठाना.”

उन्होंने आगे बताया कि उनका ब्रांड ईमानदारी से बना है. “हमने अपने ग्राहकों के साथ एक ऐसी कम्युनिटी बनाई है जो हमारे लिए परिवार जैसा है और यह हमारी सफलता की वजह बना. पिछले सालों में हमारा ब्रांड 11 गुना बढ़ा है.”

शार्क्स को अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में फाउंडर
आशीष ने भी कहा, “हमें यह साबित करने के लिए Shopify का गोपनीय डेटा तक शेयर करना पड़ा, लेकिन फिर भी हमें शक की नजर से देखा गया.” फाउंडर्स ने अपने लॉयल ग्राहकों से आग्रह किया कि वे अपने एक्सपीरियंस को ऑनलाइन शेयर करें और अपनी प्रामाणिकता को साबित करें. उन्होंने कहा, “हमारी कम्युनिटी से निवेदन है कि वे शार्क्स को टैग करें और हमारी ताकत दिखाएं.”

आशीष और अदिति ने कहा कि निवेश न मिलना उनके लिए बड़ी बात नहीं थी. बल्कि उनकी मेहनत, ब्रांड और ग्राहकों की सच्चाई पर सवाल उठाना उनके लिए सबसे ज्यादा दुखदाई था.

homebusiness

शार्क टैंक जज विनीता सिंह ने ऐसा क्या कहा कि फाउंडर्स को महसूस हुई तौहीन!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment