Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शार्क टैंक पहुंचते ही गौरव तनेजा ने कह दी ऐसी बात, चिढ़ गईं विनीता सिंह, ‘हर इंफ्लुएंसर को…’

नई दिल्ली. गौरव तनेजा पिछले साल पत्नी ऋतु राठी से तलाक की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए थे. दोनों के रिश्ते की पब्लिक में खूब चर्चा हुई थी और अब नए साल की शुरुआत में ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एक बार फिर खबरों में हैं. गौरव तनेजा ‘शार्क टैंक इंडिया’ के चौथे सीजन में नजर आने वाले हैं. वो अपने ब्रांड बीस्ट लाइफ के लिए फाउंडर्स से फंड रेज करने के लिए शो में पहुंचे हैं. शो के मंच पर पहुंचते ही उन्होंने अपनी बातों से शार्क विनीता को नाराज कर दिया.

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा अपने फिटनेस ब्रांड के लिए फंड जुटाने के लिए शार्क टैंक इंडिया पहुंचे. शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि गौरव तनेजा मंच पर पहुंचते ही अपनी पिच देने से पहले कहते हैं, ‘आजकल हर फाउंडर को इंफ्लुएंसर बनने का कीड़ा घूस गया है’. उनकी इन बातों से शार्क विनीता सिंह चिढ़ उठीं और उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलकती है.

विनीता ने गौरव पर कसा तंज
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट कंपनी शुगर की मालकिन विनीता सिंह, गौरव तनेजा को जवाब देते हुए कहती हैं, ‘हर इंफ्लुएंसर को फाउंडर बनना है’. इतना ही नहीं विनीता ने ‘फ्लाइंग बीस्ट’ पर उनकी पिच के बाद भी तंज कसा. शार्क्स गौरव से उनके प्रोडक्ट बीस्ट लाइफ के बारे में सवाल पूछते हैं कि उनके प्रोडक्ट की बिकरी कितनी है और अबतक कितने का बिजनेस हुआ.

शार्क्स के निशाने पर आये ‘फ्लाइंग बीस्ट’
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फाउंडर कहते हैं कि उन्होंने अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने के एक घंटे में ही 1 करोड़ रुपए की सेल कर ली थी. इसके बाद वो सभी शार्क्स से अपनी कंपनी में 1प्रतिशत इक्विटी के लिए एक करोड़ रुपए की मांग करते हैं. इस बात का जवाब देते हुए वीनिता ने तंज कसा कि आप जब एक घंटे में ही एक करोड़ रुपए की सेल कर लेते हो, तो आप यहां क्या कर रहे हो. वहीं, बाकी शार्क्स ने गौरव से उनसे उनके बिजनेस के बारे में सवाल किए.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment