Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. मुंबई में गुरुवार (19 दिसंबर) की शाम सेलेब्स किड्स के नाम रही. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एनुअल फंक्शन में फिल्मी दुनिया के कई सितारें पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने अपने बच्चों का हौसला बढ़ाया. इस जश्न की शाम में अमिताभ, शाहरुख खान, ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ-साथ एक्स लवर करीना कपूर और शाहिद कपूर भी पहुंचे. दोनों साथ-साथ बैठे नजर आए, लेकिन चेहरे पर मुस्कान के साथ दोनों एक-दूसरे को फुल इग्नोर करते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

दरअसल, स्कूल के एनुअल फंक्शन में करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के लिए पहुंचे थे. वहीं, शाहिद कपूर और अपनी पत्नी मीरा राजपूत हमेशा की तरह अपने बच्चों मिशा और जैन का सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे. इवेंट में शाहिद-करीना दोनों सेलेब्स की सीट आगे-पीछे थी.

एक-दूसरे को किया इग्नोर
दोनों को साथ में देख जहां फैंस खुश हैं. कुछ लोगों को दोनों को साथ में देख एक बार फिर ‘गीत और आदित्य’ याद आ गए. लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों कैसे एक-दूसरे को इग्नोर कर रहे हैं.

फैंस ने सबकुछ किया नोटिस
सोशल मीडिया पर लोग वायरल तस्वीरों और वीडियोज पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गीत और आदित्य अपने बच्चों को देख रहे हैं अपने अलग अलग पार्टनर्स के साथ. दूसरे यूजर ने लिखा- वे अजीब लग रहे थे. जबकि दोनों एक दूसरे की प्रेजेंस के बारे में अच्छे से जानते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- शाहिद का चेहरा सब कुछ कह रहा है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment