Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का मुंबई स्थित आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट वर्ली के ‘थ्री सिक्सटी वेस्ट’ टावर में है, जिसकी कीमत ₹58 करोड़ है. इस घर का डिज़ाइन कला और आराम का बेहतरीन मेल है.

‘शाह‍िद को एक्‍सपेर‍िमेंट पसंद है और मुझे…’ मीरा-शाह‍िद कपूर का आलीशान डुप्लेक्स, हैरान कर देंगी Inside Images

ये आलीशान फ्लैट 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ सी-फेस‍िंग फ्लैट है.

हाइलाइट्स

  • शाहिद-मीरा का डुप्लेक्स वर्ली के ‘थ्री सिक्सटी वेस्ट’ टावर में है.
  • इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत ₹58 करोड़ है.
  • घर का डिज़ाइन कला और आराम का बेहतरीन मेल है.

Mira and shahid Kapoor Luxurious Mumbai Home Inside Images: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे हैपन‍िंग कपल्‍स में से एक ग‍िने जाते हैं. भले ही इस जोड़ी में उम्र का क‍ितना ही बड़ा अंतर है, लेकिन शाह‍िद और मीरा की ‘परफेक्‍ट जोड़ी’ उनके फैंस को खूब पसंद आती है. हाल ही में मीरा राजपूत ने अपना मुंबई स्थित डुप्लेक्स अपार्टमेंट का एक वीड‍ियो शेयर क‍िया, ज‍िसमें इस बेहद आलीशान और खूबसूरत घर के नजारे साफ नजर आ रहे हैं. शाहि‍द और मीरा का ये घर कला और डिज़ाइन का बेहतरीन नमूना है. आइए आपको द‍िखाते हैं, इस घर की कुछ बेहद सुंदर झलकियां.

शाहिद और मीरा का यह शानदार घर मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ‘थ्री सिक्सटी वेस्ट’ टावर में है. यह एक सीफेस‍िंग हाईराइज ब‍िल्‍ड‍िंग है, जहां से बांद्रा-वर्ली सी लिंक का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. 2022 में News18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस लक्ज़री अपार्टमेंट की कीमत करीब ₹58 करोड़ है. ये आलीशान फ्लैट 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ सी-फेस‍िंग फ्लैट है. नेचुरल लाइट, खूबसूरत आर्टवर्क और स्टाइलिश लेकिन आरामदायक इंटीरियर का परफेक्ट बैलेंस इस घर में साफ नजर आता है. मीरा अपने इस वीड‍ियो में साफ करते हुए नजर आ रही हैं कि जहां शाह‍िद का एस्‍थेट‍िक थोड़ा एक्‍सपेर‍िमेंटल है, वहीं मीरा प्रैक्टि‍कल तरीके से अपने घर का इंटीरियर कराना चाहती थीं. मीरा खुद भी एक आर्ट कलेक्टर हैं, ने इस घर की सजावट में खास योगदान दिया है. उनके आर्ट कलेक्शन में राधाकृष्णन की एक मूर्ति एंट्रेंस लॉबी में रखी गई है, युवान बोथिसत्वर की कलर-चेंजिंग आर्ट डाइनिंग एरिया में लगी है, और सुबोध केरकर का पसंदीदा आर्ट पीस शाहिद के चुनाव से घर में शामिल किया गया है.

सी-फेस‍िंग इस आलीशान घर का खूबसूरत आर्क‍िटेक्‍ट
चार बेडरूम वाले इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट को खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ताकि ये शाह‍िद और उनकी फैमली के लि‍ए रहने, काम करने, मनोरंजन और आराम का बेहतरीन मेल बन सके. ऊपरी फ्लोर में एक ग्लैम रूम, मेहमानों के लिए आरामदायक गेस्ट रूम, होम थिएटर और लाउंज, शाहिद का डीजे सेटअप, ओपन-एयर जिम, मिनी पैंट्री और ऑफिस स्पेस बनाया गया है, जिससे घर और काम को आसानी से मैनेज किया जा सके.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment