[ad_1]
Last Updated:
Delhi News: प्रॉपर्टी डिस्प्यूट में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना कोई नई बात नहीं है, पर इस बार दिल्ली पुलिस ने संपत्ति विवाद में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के अनोखे मामले का खुलासा किया है.

दिल्ली पुलिस ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. गांव से लेकर महानगर और छोटे कस्बों तक में प्रॉपर्टी को लेकर होने वाली कलह बेहद आम हो चुकी है. कुछ मामलों में तो यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि जान लेने और देने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे ही एक प्रॉपर्टी डिस्प्यूट में कॉन्ट्रैक्ट किलर के जरिये अपने प्रतिद्वंद्वी को निपटाने का मामला सामने आया है. हालांकि, सुपारी किलर की एक गलती उनपर भारी पड़ गई और महीनों तक फरार रहने के बाद अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, इस घटना के तार हरियाणा के रेवाड़ी से जुड़े हुए हैं. एक शख्स ने प्रॉपर्टी विवाद में प्रतिद्वंद्वी को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने को लेकर कॉन्ट्रैक्ट किलर का सहारा लिया था. इसके लिए दिल्ली के नजफगढ़ निवासी जयबीर शौकीन की मदद ली गई थी. कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए उसे अच्छी खासी रकम देने पर भी सहमति बनी थी. कॉन्ट्रैक्ट किलर जयबीर शौकीन टारगेट को पहचानने में भूल कर बैठा और निर्दोष व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया गया. जयबीर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह मौके से फरार हो गया. पुलिस तब से ही उसकी तलाश में था. एक दिन दिल्ली पुलिस को जयबीर के दिल्ली के पालम गांव में आने का इनपुट मिला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए पहल ही जाल बिछा दिया था. पालम पहुंचते ही पुलिस ने जयबीर को दबोच लिया.
पत्नी से मिलने पालम पहुंचा था कॉन्ट्रैक्ट किलर
जानकारी के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के आरेाप में 37 साल के नजफगढ़ निवासी जयबीर शौकीन को पालम गांव से गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार 10 मार्च 2025 को बताया कि जयबीर के अपनी पत्नी से मिलने के लिए आने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने पहले ही जाल बिछा दिया. जयबीर शौकीन जैसे ही पत्नी से मिलने पहुंचे उसे दबोच लिया गया. आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. जयबीर हत्या का प्रयास मामले में वॉन्टेड था और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था.
हरियाणा से जुड़ा है मामला
डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया कि रेवाड़ी निवासी नरेंद्र का उनके पड़ोसी अमित के साथ लंबे समय से प्रॉपर्टी डिस्प्यूट चल रहा था. मामले को निपटाने और अमित को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने को लेकर नरेंद्र ने गहरी साजिश रची. आरोप है कि नरेंद्र ने अमित को रास्ते से हटाने के लिए जयबीर शौकीन को बतौर कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किया. साजिश को अंजाम देने के लिए नजफगढ़ निवासी जयबीर शौकीन अपने गुर्गों के साथ 1 सितंबर 2024 को पालम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. वहां उसने हमले को अंजाम दिया. डीसीपी ने बताया कि जयबीर शौकीन अमित को पहचान नहीं सका और रेवाड़ी निवासी निर्दोष शख्स रितेश की बुरी तरह से पिटाई कर डाली. टारगेट के गलत होने का आभास होते ही जयबीर वहां से भाग निकला था और तभी से वह फरार चल रहा था. अब वह कानून की गिरफ्त में है.
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 16:15 IST
[ad_2]
Source link