[ad_1]
Last Updated:
शिखर धवन ने कहा है कि रोहित शर्मा कप्तान के रूप में पहले से ज्यादा परिपक्व हो गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग में उतारने का फैसला किसका था. टीम इंडिया के गब्बर ने कहा कि रोहित ने पिछल…और पढ़ें

शिखर धवन ने रोहित को परिपक्व कप्तान बनाया है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दो जीत दर्ज कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. रोहित की कप्तानी से शिखर धवन प्रभावित हैं. धवन का कहना है कि रोहित पिछले कुछ वर्षों में कप्तान के रूप में परिपक्व हुए हैं.और अपने साथियों के साथ उनका करीबी रिश्ता है जो भारतीय टीम के लिए अच्छा है. काफी समय तक रोहित के सलामी जोड़ीदार रहे धवन ने कहा कि मुंबई का यह बल्लेबाज टीम को संभालने के लिए काफी अनुभवी है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ और ‘जियोहॉटस्टार’ पर विशेष सीरीज ‘द शिखर धवन एक्सपीरियंस’ में कहा, ‘‘2013 से 2025 तक, 12 साल का अनुभव बहुत है. रोहित ने बहुत कुछ देखा है. वह जानता है कि दबाव की स्थिति में कैसे काम करना है, लड़कों को कैसे एकजुट करना है. एक कप्तान के रूप में वह परिपक्व हो गया है. वह जानता है कि कब नरमी बरतनी है और कब पीछे हटना है. यह एक अच्छा संतुलन है और लड़कों के साथ रोहित का रिश्ता अद्भुत है.’
धवन ने 2013 आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के अपने सफर के बारे में भी बात की और रोहित के साथ अपनी नौ साल की सलामी साझेदारी को याद किया जो उसी टूर्नामेंट में शुरू हुई थी. बाएं हाथ के इस 39 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि रोहित को उनके साथ सलामी जोड़ीदार के रूप उतारने का विचार महेंद्र सिंह धोनी का था. धवन ने कहा, ‘उस सलामी जोड़ी पर फैसला उस मैच से आधे दिन पहले किया गया था. उस समय मैं भी नया था और मैं अपनी ही दुनिया में था. मैंने वापसी की थी और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने यह फैसला किया और रोहित को पारी का आगाज करने का निर्देश दिया.’
बकौल शिखर धवन, ‘इसलिए मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा. मैंने सोचा कि अगर रोहित पारी का आगाज करते हैं तो हम साथ में बल्लेबाजी का आनंद लेंगे. हमें पहले मैच में बहुत अच्छी शुरुआत मिली. हमने बिना विकेट खोए 100 रन बनाए थे. हमने 10वें ओवर तक 30-35 रन ही बनाए क्योंकि विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जोड़ी इतनी बड़ी होगी और हम 10 साल तक साथ खेलेंगे.’ धवन ने रोहित के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की और कहा कि उनकी दोस्ती जूनियर क्रिकेट के दिनों से है. उन्होंने कहा, ‘हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और हमारी आपसी समझ और संवाद का स्तर बहुत ऊंचा है. मैदान पर और मैदान के बाहर हमारा रिश्ता एक जैसा है. हमने साथ खेला है, हमने कई सीरीज जीतने के बाद साथ में पार्टी की है। हम एक टीम के रूप में खेले हैं.’
New Delhi,Delhi
February 27, 2025, 19:22 IST
[ad_2]
Source link