[ad_1]
Last Updated:
Celebs Death Rumours: शिल्पा शिरोडकर जब कुल्लू मनाली में सुनील शेट्टी के साथ फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रही थीं, तब अफवाहें उड़ीं कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बॉलीवुड के कई सितारे मौत की फर्जी खबरों के शिकार बन चुके हैं, लेकिन एक एक्ट्रेस ने खुद अपनी मौत का षडयंत्र रचा था.

नई दिल्ली: फिल्मी सितारों को लेकर तमाम तरह की अफवाहें उड़ती रही हैं, जिनसे उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी पर गहरा असर पड़ा है. सितारों की मौत की अफवाहें फैंस पर भी गहरा असर डालती हैं. अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खराना जैसे सितारे इसका शिकार बन चुके हैं, लेकिन शिल्पा शिरोडकर के मौत की अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी. (फोटो साभार: Instagram@shilpashirodkar73)

फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग के वक्त अफवाह उड़ी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दिलचस्प बात है कि यह अफवाह प्रोड्यसूर ने फिल्म के प्रमोशन के लिए उड़ाई थी, जिसके बारे में शिल्पा शिरोडकर को भी नहीं पता था. वे जब काम के बाद अपने कमरे में आई, तो 25 मिस कॉल पड़ी थी. एक्ट्रेस के पिता उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि अखबारों में उनके निधन की झूठी खबर छपी थी. (फोटो साभार: Instagram@shilpashirodkar73)

शिल्पा शिरोडकर के अलावा भी कई सितारों की मौत की अफवाहें उड़ी थीं. एक बार अमिताभ बच्चन को लेकर अफवाहें आईं कि अमेरिका में एक कार एक्सीडेंट में उनकी जान चली गई है. तब बिग बी ने अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दिया था. (फोटो साभार: IMDb)

पूनप पांडे ने अपनी मौत का षडयंत्र खुद रचा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सर्वाइकल कैंसर पर पोस्ट करके विवाद खड़ किया था. एक्ट्रेस डेथ स्टंट के जरिये सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता बढ़ाना चाहती थीं. जब लोगों को उनकी असलियत पता चली, तो उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई.

आयुष्मान खुराना को लेकर भी अफवाहें उड़ीं कि उनकी एक दुर्घटना में मौत हो गई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वे दोस्तों और परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते वक्त स्नो बोर्ड एक्सीडेंट में मारे गए. आयुष्मान ने तब ट्वीट करके अफवाहों का खंडन किया था. (फोटो साभार: IMDb)

कैटरीना कैफ को भी नहीं बख्शा गया. 2013 में एक वेबसाइट ने उनके निधन की अफवाह उड़ाई. वेबसाइट अपने मजाकिया कॉन्टेंट के लिए मशहूर थी. एक्ट्रेस के निधन की अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी, ताकि बता सकें कि लोग वेब पर मौजूद कॉन्टेंट पर कितनी जल्दी विश्वास करते हैं. तब कैटरीना के प्रवक्ता को अफवाहों का खंडन करने के लिए आगे आना पड़ा था. (फोटो साभार: IMDb)

बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर के निधन की अफवाहें भी खूब उड़ी थीं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शक्ति कपूर 21 फरवरी 2015 की सुबह जब जागे, तो उन्हें अपने निधन की अफवाहों के बारे में पता चला जो दावा कर रही थीं कि वे कार एक्सीडेंट में मारे गए हैं. वे तब ‘क्या कूल हैं हम 3’ की शूटिंग पूरी करके बैंकॉक से लौटे थे. (फोटो साभार: IMDb)

रजनीकांत की भी मौत की अफवाहें उड़ी थीं. तब उनकी पीआर टीम ने एक बयान जारी करके अफवाहों पर विराम लगवाया था. अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, परेश रावल और लकी अली भी मौत की झूठी खबरों के शिकार बन चुके हैं. 2016 में ऐश्वर्या राय के निधन की अफवाहें उड़ी थीं. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link