[ad_1]
Last Updated:
Shubman Gill got Angry: शुभमन गिल तीसरे दिन अंपायर से उलझ गए.वह पीछे हटने को तैयार नहीं थे. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने आग में घी डालने का काम किया. अंपायर बार बाबर गिल को फील्डिंग पोजीशन पर जाने के लिए कह रहे थ…और पढ़ें

शुभमन गिल की अंपायर से जमकर हुई बहस.
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने अंपायर से खूब बहस की
- गेंद बदलने को लेकर हुआ झगड़ा
- बहस करने के बावजूद भी भारत को फायदा नहीं हुआ
इंग्लैंड की पारी के 91वें ओवर में यह घटना हुई. भारतीय टीम दूसरे दिन खेलने उतरी थी. जसप्रीत बुमराह ने पहले घंटे के खेल में कप्तान बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजकर मेजबानों को झटके पर झटका दिया. 91वें ओवर की कुछ गेंद ही फेंकी गई थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गेंद बदलने के लिए अंपायर से कहा. यह गेंद 10.4 ओवर पुरानी थी. गिल ने अंपायर से गेंद के आकार को लेकर शिकायत की. जब गिल ने गेंद बदलने के लिए अंपायर से कहा तो फील्ड अंपायर पॉल रीफेल ने अपनी जेब रिंग निकाली और गेंद को उसपर जांचा. लेकिन गेंद टेस्ट में पास नहीं हुई. इसके बाद चौथे अंपायर गेंद की बॉक्स लेकर मैदान पर आए. बॉक्स में से एक गेंद चुनी गई और उसे भारतीय कप्तान को सौंपी गई. लेकिन गिल उस गेंद से खुश नहीं थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link