Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘शुभमन गिल की बल्लेबाजी में तकनीकी खामी है…’ दिनेश कार्तिक ने गिल को दी सुझाव

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच मे इंजरी के वजह से टीम से बाहर हुए शुभमन ने दूसरे मैच से वापसी की लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें. उन्होंने अभी तक खेले गए तीन पारी मे मात्र 60 रन बनाए हैं जो देखता है की बल्लेबाज़ कित्त फॉर्म से बाहर है. ऐसे मे भारत के पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कहा की शुभमन गिल की बल्लेबाजी  में तकनकी खामी है.

कार्तिक का मानना है की गिल की फ्रन्टफुट पर जाकर गेंद को जोर से धकेलने की आदत ही घर से बाहर उनके साधारण प्रदर्शन के पीछे है.  2021  में गाबा टेस्ट के बाद से उन्होंने 22.31 की औसत से रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज़ पर कहा,’ शुभमन गिल में गेंद को आगे बढ़ाने की तकनीकी खामी है.  जब आप सफ़ेद गेंद के फ़ॉर्मेट में खेलते हैं, तो आप ऐसा करते हैं. ट्रैविस हेड के साथ भी ऐसी ही समस्या है, लेकिन उन्होंने सफलतापूर्वक इसका समाधान ढूंढ लिया है.  शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज़ जब भारत और देश के बाहर खेलने की बात करते हैं, तो दो दिमागों में फंस जाते हैं.’

विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक

उन्होंने आगे कहा,’ जैसे ही गिल गेंदबाज के हाथ से छूटी गेंद को देखते हैं, उन्हें लगता है कि गेंद फुल है और वे इसे जोर से धक्का देते हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में सफल रहे बल्लेबाज आपको गेंद को नरम हाथों से खेलने और शरीर के करीब खेलने या छोड़ने के लिए कहेंगे.  शुभमन वैसे ही खेल रहे हैं जैसे वे भारत में खेलते हैं.  वे दोनों हाथों से गेंद को जोर से धक्का दे रहे हैं.  ब्रिसबेन जैसी जगहों पर फ्रंट फुट पर खेलना थोड़ा जोखिम भरा होता है और बेहतर होगा कि आप ऐसी गेंदों को छोड़ना शुरू कर दें.’

Tags: Border Gavaskar Trophy, Dinesh karthik, India vs Australia, Shubhman Gill

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment