Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अरबाज़ खान और शूरा खान ने 5 अक्टूबर को अपनी पहली बेबी गर्ल का स्वागत किया. डिलीवरी के बाद शूरा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल के बाहर कपल को साथ में देखा गया. अरबाज अपनी नन्ही राजकुमारी को गोद में लिए दिखाई दिए.

ख़बरें फटाफट

शूरा खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, अरबाज खान की गोद में दिखी न्यूबॉर्न बेटी, लोगों ने दी बधाई, खुश हुए एक्टरअरबाज खान अपने बेटी को गोद में लिए. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

मुंबई. शूरा खान और अरबाज़ खान ने 5 अक्टूबर को पहली बेटी का वेलकम किया. डिलवरी के दौरान शूरा हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थीं. अब शूर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अरबाज और शूरा को अस्पताल के बाहर देखा गया. कपल के साथ उनकी न्यूबॉर्न बेबी भी थी. अरबाज-शूरा का बेबी के साथ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में, देखा जा सकता है कि अरबाज जब अस्पताल से बाहर निकलते हैं, तो उनकी गोद में उनकी न्यूबॉर्न बेटी है.

अरबाज खान के साथ उनकी उनकी पत्नी शूरा खान भी हैं. वीडियो में, अरबाज़ को पैपराजी को हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है. पैपराजी उन्हें और बधाई देते हैं, जिस पर अरबाज खुश होते दिखाई देते हैं, जबकि शूरा कुछ रिएक्ट नहीं करती हैं. वह चुपचाप कार में बैठती हैं. उन्होंने मास्क पहना हुआ था.

अरबाज-शूरा की बेटी के जन्म के बाद से उनके कई करीबी दोस्त और फैमिली के सदस्य उनसे मिलने आए हैं. 6 अक्टूबर को, सलमान खान को हिंदुजा अस्पताल के बाहर देखा गया. वह अस्पताल परिसर से बाहर निकलते समय मुस्कुरा रहे थे. इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment