Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जबरदस्त जोड़ी वाली फिल्म ‘शोले’ को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था. गब्बर को मारने के लिए ठाकुर ने जो जूता बनवाया था, उसका…और पढ़ें

‘शोले’ में ऐसे बना था गब्बर की जान लेने वाला जूता, हथियार से भी खतरनाक, ब्लॉकबस्टर फिल्म से डिलीट किया गया था सीन

संजीव कुमार का दिखा था खूंखार अवतार

हाइलाइट्स

  • ठाकुर ने गब्बर को मारने के लिए कीलों वाले जूते बनवाए थे.
  • शोले का डिलीट किया गया सीन वायरल हो रहा है.
  • फैंस वीडियो पर भर भर कर कमेंट कर रहे हैं.

नई दिल्ली. साल 1975 में सिनेमाघरों में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ ने दस्तक दिए थे. इस आइकॉनिक फिल्म का हर सीन लोगों के जहन में बसा है. एक सीन तो आज भी लोगों के दिलों में राज करता है. फिल्म में संजीव कुमार का निभाया गया ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार लोगों ने काफी पसंद किया था. हाल ही में एक डिलीट किए सीन का वीडियो सामने आया है, जिसमें संजीव कुमार अपनी जूतियों में कील ठुकवाते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी जब जब पर्दे पर आई हिट साबित हुई. साल 1975 में दोनों शोले में नजर आए थे. इस फिल्म ने तो लोगों को हैरान ही कर दिया था. ये एक्शन ड्रामा मूवी बेशक बहुत पुरानी हो चुकी है, लेकिन आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं. अब इसी फिल्म का एक दिलचस्प सीन वायरल हो रहा है, जिसे फिल्म से हटा दिया गया था.ॉ

‘ऋषि कपूर ने मुझे बर्बाद कर…’, जितेंद्र-मौसमी चटर्जी संग हिट दे चुकीं एक्ट्रेस, फ्लॉप का टैग लगते ही डूबा करियर

ठाकुर ने बनवाए थे कीलों वाले जूते
फिल्म का एक सीन है सामने आया है, जिसमें ठाकुर यानी संजीव कुमार अपने घर के बाहर बैठकर मोची से जूते में कील लगवा रहे हैं. वो मोची जूते में पीछे की तरफ कीलें लगा देता है जिससे बाद में ठाकुर ने गब्बर को मारा था. फिल्म के क्लाइमैक्स में ठाकुर और गब्बर सिंह की टक्कर दिखाई गई है. इस सीन में नजर आ रहे जूतों ने भी फिल्म में अहम दिखाया गया है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment