Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पहले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के मुंह देखने वालीं ये खूबसूरत हसीना अब वह अपनी मर्जी से फिल्में करती हैं. जैसे ही वक्त बदला उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों से किनारा कर सलमान-आमिर जैसे सुपरस्टार्स को भ…और पढ़ें

शोहरत मिलते ही सलमान-आमिर को दिखाया ठेंगा, 5000 से बनाई 620 करोड़ की प्रॉपर्टी, फैंस को है नाज

कई सुपरस्टार्स के साथ एक्ट्रेस ने काम किया है.

नई दिल्ली. ये हसीना बॉलीवुड में एक शानदार मिसाल पेश करती हैं. शानदार एक्टिंग के साथ ही साथ वह अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस हैं. हालांकि, उन्हें मंजिल तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन कहते हैं वक्त हमेशा एक जैसा नहीं होता है. ऐसा ही कुछ इस हसीना के साथ भी हुआ.

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास हैं. ‘देसी गर्ल’ के नाम से दुनिया भर में पहचान बनाने वालीं प्रियंका ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक शानदार सफलता हासिल की है. हालांकि, इस सफलता के लिए उन्हें काफी चप्पले घिंसनी पड़ीं. आम लोगों की तरह उन्हें भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस
प्रियंका आज बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं. प्रियंका ने अपने करियर पीक पर सलमान खान और आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने से मना चुकी हैं. प्रियंका के जर्नी की स्टोरी पढ़ हर आम इंसान मोटिवेट होता है. 18 जुलाई 1982 में झारखंड के जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका उत्तर प्रदेश के बरेली पली बढ़ीं.

Priyanka Chopra, Salman Khan, Amir Khan, Priyanka Chopra Rejected Amir khan Salman Khan film, priyanka chopra first movie, priyanka chopra first salary, priyanka chopra net worth, priyanka chopra net worth in rupees 2025, प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ, सलमान खान, आमिर खान, प्रियंका ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा के बचपन की तस्वीर. फोटो साभार-@priyankachopra/ Instagram

बॉलीवुड को कई सारी सुपरहिट फिल्म दे चुकी हैं देसी गर्ल
प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 2000 में मिस इंडिया रनरअप और मिस वर्ल्ड बनी थीं. उन दिनों वो 18 साल की थीं. साल 2002 में प्रियंका ने तमिल फिल्म Thamizhan से एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था. एक्ट्रेस, उस समय विजय थलपति संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म अंदाज थी जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. इसके बाद प्रियंका को एतराज फिल्म में नेगेटिव रोल कर दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रियंका बॉलीवुड को कई सारी सुपरहिट फिल्म दे चुकी हैं. इस लिस्ट में कृष, मुझ से शादी करोगी, अग्निपथ, मैरीकॉम, बरसात जैसी फिल्में शामिल हैं.

पहली सेलेरी थी 5000 रुपये
प्रियंका की पहली सैलरी के बारे में बता करें तो, प्रियंका ने करियर के शुरुआती बेहद कम सैलरी के साथ किया था. फिल्मफेयर के मुताबिक, उनकी पहली सैलरी केवल 5,000 थी. भले ही प्रियंका की सैलरी बेहद कम थी लेकिन उन्होंने मुश्किल से मुश्किल सीमाओं को पार किया दुनिया भर के दर्शकों पर कब्जा किया.

Priyanka Chopra, Salman Khan, Amir Khan, Priyanka Chopra Rejected Amir khan Salman Khan film, priyanka chopra first movie, priyanka chopra first salary, priyanka chopra net worth, priyanka chopra net worth in rupees 2025, प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ, सलमान खान, आमिर खान, प्रियंका ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड

प्रियंका जल्द एक पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाली हैं. फोटो साभार-@priyankachopra/ Instagram

अपने दम पर बनाई 620 करोड़ रुपये की संपत्ति
उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और अलग मुकाम हासिल कीं. आज प्रियंका लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है. वह भारत ही दुनिया भर में काफी पसंद की जाता हैं. मनी कंट्रोल के अनुसार, 2023 के आकंड़ों के हिसाब से उनकी कुल संपत्ति 75 मिलियन डॉलर (620 करोड़ रुपये) है.

करोड़ों में करती हैं चार्ज
प्रियंका एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी हस्ती हैं, जिन्होंने न केवल मनोरंजन उद्योग में सफलता हासिल की है बल्कि खुद को एक सफल बिजनेसवुमेन के रूप में भी स्थापित किया है. डेलीहंट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका हॉलीवुड फिल्मों के लिए 41 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं हिंदी फिल्मों के लिए 20-25 करोड़ लेती हैं. हॉलीवुड में टीवी सीरीज़ के लिए प्रति एपिसोड 2-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1.80 करोड़ रुपये वसूर करती हैं. एक विज्ञापन के लिए प्रियंका 5-7 करोड़ लेती हैं. प्रियंका चोपड़ा की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.

प्रियंका की ना के बाद मिला अनुष्का का मौका
प्रियंका बॉलीवुड 1-2 नहीं बल्कि कई सारी फिल्मों में काम करने से इनकार कर चुकी हैं. सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सुल्तान’ की पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा थीं. हालांकि, उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. प्रियंका के मना करने बाद सलमान की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बनीं.

Priyanka Chopra, Salman Khan, Amir Khan, Priyanka Chopra Rejected Amir khan Salman Khan film, priyanka chopra first movie, priyanka chopra first salary, priyanka chopra net worth, priyanka chopra net worth in rupees 2025, प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ, सलमान खान, आमिर खान, प्रियंका ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड

साल 2016 में ‘सुल्तान’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

कौन-कौन सी थी सलमान-आमिर की वो फिल्में
सलमान की फिल्म ‘भारत’ के साथ भी प्रियंका ठीक ऐसा ही किया था. इस फिल्म की उन्होंने कुछ दिनों तक शूटिंग, लेकिन बाद में अपना नाम फिल्म से वापिस ले लिया. आमिर खान फिल्म ‘गजनी’ की फिल्म पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.

सलमान और आमिर की फिल्मों को क्यों किया रिजेक्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान और आमिर खान की फिल्मों के मना करने पीछे प्रियंका का हॉलीवुड प्रोजेक्ट था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों को दरकिनार कर हॉलीवुड में अपना जलवा दिखाया. आज वह ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी हैं. बता दें कि प्रियंका ने अपना जीवन साथी भी विदेशी ही चुना. उन्होंने अमेरिका से सुपरहिट पॉप सिंगर निक जोनस संग शादी रचाई. आज कपल को एक बेटी हैं.

homeentertainment

शोहरत मिलते ही सलमान-आमिर को दिखाया ठेंगा, 5000 से बनाई 620 करोड़ की प्रॉपर्टी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment