[ad_1]
Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Almora: आजकल युवाओं में पाइल्स की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे कारण लाइफ स्टाइल भी है. बैठे रहना, जंक फूड खाना, तेल, मिर्च-मसाले का सेवन करना वगैरह. इसका इलाज समय पर होना जरूरी है वर्ना ये बड़ी समस्या म…और पढ़ें

पाइल्स की बीमारी के लक्षण.
हाइलाइट्स
- पाइल्स की समस्या युवाओं में तेजी से बढ़ रही है.
- शौच के समय खून आना, सूजन और दर्द पाइल्स के लक्षण हैं.
- बचाव के लिए अधिक पानी पिएं, हरी सब्जियां और फल खाएं.
अल्मोड़ा. आजकल की दौड़-भाग भरी जिंदगी में लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं और वर्तमान समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमारी पाइल्स, जिसे बवासीर भी कहा जाता है, अलग-अलग उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है. अब पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों में पाइल्स की बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है, जिस वजह से जिला अस्पताल अल्मोड़ा में पाइल्स से संबंधित मरीज पहुंच रहे हैं. जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण क्या हैं, ये किनको हो सकती है और इससे बचाव के क्या तरीके हैं.
क्या कहना है डॉक्टर का
लोकल 18 से बातचीत करते हुए जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर धीरज राज ने बताया कि पहाड़ के लोगों में पाइल्स के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. इसका कारण है तीखा भोजन, कम पानी पीना, खाने में फाइबर की मात्रा कम होना, ज्यादा नमक खाना और नॉनवेज का सेवन. 25 से 50 साल की उम्र के लोगों में इसके लक्षण अधिक देखने को मिलते हैं और जिला अस्पताल में करीब 30 से 40 फीसदी मरीज इसी बीमारी से जुड़े आ रहे हैं.
शुरुआती लक्षण पहचान लें
डॉक्टर धीरज आगे बताते हैं कि पाइल्स को बवासीर भी कहा जाता है और इसके कुछ सामान्य लक्षण होते हैं. शौच के समय खून आना, शौच वाली जगह में सूजन होना और शौच करते वक्त अधिक दर्द होना इसके मुख्य लक्षणों में शामिल हैं. इसका मुख्य कारण कम पानी पीना, कम फाइबर वाला भोजन, ज्यादा तेल और मसालेदार खाना, नॉनवेज और फास्ट फूड का अधिक सेवन है. उनकी ओपीडी में 25 से 30 प्रतिशत मरीज पाइल्स से संबंधित ही होते हैं.
कैसे कर सकते हैं बचाव
डॉ. धीरज कहते हैं इससे बचने के लिए अधिक पानी पीना चाहिए, हरी सब्जियां, सलाद और फल ज्यादा खाने चाहिए और खानपान व पाचन का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पाइल्स के लक्षण आमतौर पर 25 से 50 साल की उम्र के लोगों में अधिक देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए, जो लोग बैठे रहते हैं या बिलकुल नहीं हिलते-डुलते उन्हें कब्ज ज्यादा होता है. यही कब्ज आगे चलकर सख्त स्टूल का रूप लेता है जिससे पाइल्स होता है.
Almora,Uttarakhand
February 24, 2025, 14:54 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link