[ad_1]
Last Updated:
श्रीदेवी और उस स्टार की प्रेम कहानी अद्भुत थी. एक्टर ने श्रीदेवी से शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें रोक दिया. श्रीदेवी की मौत पर एक्टर ने अपनी सालगिरह भी नहीं मनाई थी.

श्रीदेवी की खूबसूरती के कई किस्से आपने सुने होंगे. उनकी लवस्टोरी और पति बोनी कपूर की लवस्टोरी भी सुनी होगी. लेकिन क्या आप साउथ सुपरस्टार के साथ उनकी अलग ही प्रेम कहानी के बारे में जानते हैं. जिनके लिए उन्होंने भी खूब तप किए थे. तो चलिए इस प्यारे से रिश्ते और किस्से के बारे में बताते हैं.

ये सुपरस्टार हैं रजनीकांत. रजनीकांत और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की दोस्ती और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने पहली बार साल 1976 में तमिल रोमांटिक फिल्म Moondru Mudichu में काम किया. उस वक्त सिर्फ 13 साल की थी. आपको हैरानी ये होगी जानकर कि रजनीकांत की फिल्म में श्रीदेवी कोई हीरोइन नहीं थीं. बल्कि एक्टर की सौतेली मां का रोल प्ले किया था.

आगे चलकर दोनों ने साथ में 19 फिल्में की. हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ से लेकर हिंदी तक. कहते हैं कि काम के साथ साथ रजनीकांत को श्रीदेवी से प्यार भी होने लगा था. इतना ही नहीं, रजनीकांत श्रीदेवी की फैमिली से बहुत क्लोज थे.

एक बार तो रजनीकांत ने अपनी चाहत को कबूल करना चाहा था. वह 16 साल की श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे. एक बार वह श्रीदेवी को प्रपोज भी करने वाले थे. उनकी मां से भी रिश्ते के बारे में बात करने वाले थे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि बात कभी आगे ही नहीं बढ़ सकी.

फिल्ममेकर के बालाचंदर को दिए इंटरव्यू में रजनीकांत ने खुलासा किया था कि उनके दिल में श्रीदेवी के लिए बहुत प्यार था. वह प्रपोजल लेकर उनके घर भी गए थे. वह उनकी मां से भी श्रीदेवी का हाथ मांगने वाले थे लेकिन अचानक घर की लाइट चली गई और अंधेरा पसर गया.

रजनीकांत जब श्रीदेवी के घर गए तो उनकी खूब आव-भगत हुई. अच्छा अच्छा खाना बना और खूब मेहमाननवाजी हुई. रजनीकांत भी अपनी दिल की बात कहने ही वाले थे कि अचानक लाइट चली गई और उन्होंने अपने दिल की बात दिल में ही रख ली. उन्होंने इसे एक अशुभ संकेत माना और सोचा कि फिर कभी इस शुभ चीज के बारे में बात होगी.

मगर उस दिन के बाद वो दिन कभी नहीं आया कि रजनीकांत श्रीदेवी से कुछ ऐसा कह पाते. आगे चलकर श्रीदेवी ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी कर ली.

एक किस्सा ये भी बड़ा फेमस है कि एक बार रजनीकांत बहुत बीमार हो गए थे. रजनीकांत के लिए तब श्रीदेवी ने सात दिन का व्रत रखा था. दोनों के बीच बहुत ही स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था जो हमेशा हमेशा तक रहा.

जब श्रीदेवी की मौत हुई तो रजनीकांत भी सब छोड़छोड़ कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत हैं. दोनों ने साल 1981 में शादी की थी. शादी के बाद से दोनों हमेशा सालगिरह पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे. इन 37 सालों में पहली बार रजनीकांत ने ये ट्रेडिशन तोड़ा था. जब श्रीदेवी की मौत हुई थी. उस साल उन्होंने एनिवर्सरी सेलिब्रेट नहीं की थी.
[ad_2]
Source link