Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को आखिरी वनडे मैच में 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इस जीत में श्रेयस ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि रियान पराग ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी वहीं प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से शतक निकला.

श्रेयस अय्यर की टीम ने जीती सीरीज, आखिरी वनडे में 2 विकेट से मारी बाजीश्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1से जीती.

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली इंडिया ए टीम ने कानपुर में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम अनऑफिशियल वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए को 2 विकेट से हरा दिया. भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत की जीत में ओपनर प्रभसिमरन ने शतकीय पारी खेली वहीं श्रेयस और रियान पराग ने अर्धशतक जड़े. प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. भारत ने 22 गेंद बाकी रहते 322 रन बनाकर तीसरे मैच और सीरीज को जीत लिया . एक दिन पहले ही श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे सीरीज टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों से उबरते हुए कप्तान जैक एडवर्ड्स के 75 गेंदों पर 89 रनों और लियाम स्कॉट के आक्रामक 73 रनों की बदौलत 49.1 ओवर में 316 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंडिया ए 35वें ओवर में तीन विकेट पर 262 रन बनाकर आगे बढ़ रहा था, लेकिन अचानक विकेटों के पतझड़ आया और 57 गेंदों में पांच विकेट खोकर 301 रन पर आठ विकेट गिर गए. हालांकि इसके बाद विप्रज निगम (32 गेंदों पर नाबाद 24 रन) और अर्शदीप सिंह (नाबाद 7) ने धैर्य बनाए रखा और 24 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1से जीती.

अर्शदीप सिंह की फॉर्म चिंता का विषय
भारत के लिए थोड़ी चिंता की बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया ए की पारी के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करते हुए असहज दिखे.हालांकि उन्होंने अपना स्पेल पूरा किया और मेजबान टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. भारत की सीमित ओवरों की टीम में नियमित रूप से शामिल अर्शदीप को इस महीने के अंत में आगामी वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है.

प्रभसिमरन ने 66 गेंदों पर शतक पूरा किया
इंडिया ए की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन और अभिषेक शर्मा (25 गेंदों में 22 रन) ने 11.2 ओवर में 83 रन जोड़कर धमाकेदार शुरुआत की.अभिषेक सबसे पहले आउट हुए, जब उन्होंने टॉड मर्फी की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ को क्लीयर करने की कोशिश की और फील्डर को कैच थमा बैठे. मर्फी ने अपने अगले ओवर में तिलक वर्मा (3) को आउट कर दिया, लेकिन प्रभसिमरन ने आक्रमण पर दबदबा बनाए रखा और सिर्फ 66 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने खेली 62 रन पारी
कप्तान श्रेयस अय्यर (58 गेंदों में 62 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी में लगातार अच्छा साथ दिया और लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखी. अय्यर अपनी पूरी लय में थे, उन्होंने लियाम स्कॉट की गेंद को कवर्स में और टॉम स्ट्रैकर की गेंद को अपर-कटिंग बाउंड्री के ज़रिए 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 20वें ओवर में प्रभसिमरन के संघा की गेंद पर आउट होने के बाद, पराग ने 53 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रनों की तेज पारी खेली. अय्यर के साथ उनकी 117 रनों की साझेदारी ने सुनिश्चित किया कि इंडिया आसानी से जीत जाए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

श्रेयस अय्यर की टीम ने जीती सीरीज, आखिरी वनडे में 2 विकेट से मारी बाजी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment