Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

श्रेयस अय्यर के शतक पर फिरा पानी, बल्लेबाज ने 150 रन की पारी खेलकर पलट दी बाजी

नई दिल्ली. टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे श्रेयस अय्यर की कप्तानी परी पानी फिर गया.श्रेयस ने नाबाद 114 रन की पारी खेलकर मुंबई को बड़े स्कोर पर पहुंचाया लेकिन कर्नाटक के केएल श्रीजीत ने अकेले बाजी पलट दी.कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. श्रेयस ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और 10 छक्के लगाए. उनके अलावा आयुष म्हात्रे (78), हार्दिक तमोरे (84) और शिवम दुबे (नाबाद 63) ने अर्ध शतक जमाए जिससे मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लेकिन केएल श्रीजीत (KL Shreejith) ने 101 गेंदों में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 150 रन बनाए, जिससे कर्नाटक ने 3.4 ओवर शेष रहते हुए तीन विकेट पर 383 रन बनाकर जीत दर्ज की.श्रीजीत को केवी अनीश (82), प्रवीण दुबे (नाबाद 65) और कप्तान मयंक अग्रवाल (47) का अच्छा साथ मिला. जयपुर में खेले गए ग्रुप ए के एक मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (82) और विराट सिंह (नाबाद 109) की शानदार पारियों की मदद से झारखंड ने असम को 7 विकेट से हराया. असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 257 रन बनाए थे.इस बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या निजी कारणों से विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन अगर उनकी टीम बडौदा नॉकआउट में पहुंचती है तो वह उससे जुड़ जाएंगे.

35 गेंदों पर सेंचुरी… पठान का रिकॉर्ड टूटा, वनडे में टीम को 77 गेंदों पर दिलाई जीत

बड़ौदा ने त्रिपुरा को 92 रन से हराया
बड़ौदा को हालांकि पहले मैच में उनकी कमी नहीं खली. बड़ौदा ने हैदराबाद में खेले गए ग्रुप ई के मैच में शिवालिक शर्मा (86) और विष्णु सोलंकी (54) के अर्द्धशतक और महेश पिठिया के चार विकेट की मदद से त्रिपुरा को 92 रन से हराया. हैदराबाद में ही खेले गए ग्रुप ई के एक अन्य मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 170 रन की पारी खेली और भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए, जिससे बंगाल ने दिल्ली पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की. बंगाल ने दिल्ली के 272 रन का लक्ष्य 41.3 ओवर में हासिल कर दिया.

मध्य प्रदेश ने बिहार को 6 विकेट से हराया
इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने बिहार को 6 विकेट से हराया. बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन पर आउट हो गई. मध्य प्रदेश में 25.1 ओवर में चार विकेट पर 197 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

Tags: Shivam Dube, Shreyas iyer, Vijay hazare trophy

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment