[ad_1]
Last Updated:
शशांक सिंह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल क्वालीफायर 2 मुकाबले में रन आउट हो गए थे. जिसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भड़क गए.श्रेयस ने मैच के बाद शशांक से हाथ तक नहीं मिलाया और उन्हें जमकर फटकार लगा…और पढ़ें

शशांक सिंह को खुद पर आया गुस्सा, बोले- कप्तान को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था.
हाइलाइट्स
- शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर रन आउट मामले पर तोड़ी चुप्पी
- 33 साल के बल्लेबाज के पिता ने फाइनल तक नहीं की बेटे से बात
- शशांक ने कहा कि वो डांट खाने के हकदार थे, श्रेयस ने कुछ गलत नहीं किया
नई दिल्ली. शशांक सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स के अहम बल्लेबाज हैं. उन्हें मैच फिनिश करना बखूबी आता है. पंजाब को फाइनल में पहुंचाने में शशांक का अहम योगदान रहा था. शशांक कप्तान श्रेयस अय्यर की लीडरशिप से बहुत खुश हैं. इस मैच फिनिशर का कहना है कि वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 में श्रेयस अय्यर से बेहतर कप्तान कोई नहीं है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच में शशांक रन आउट हो गए थे.जिसके बाद श्रेयस ने उन्हें खूब भला बुरा कहा था. उस रन आउट वाले मामले पर शशांक ने कहा है कि उन्होंने रन आउट होकर बड़ी गलती की थी. वह डांट के हकदार थे. शशांक ने यहां तक कहा कि श्रेयस को उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए था. पंजाब के इस बल्लेबाज ने कहा कि उनके पिता फाइनल तक उनसे बात तक नहीं की थी.
शशांक सिंह का कहना है कि विश्व क्रिकेट में श्रेयस अय्यर जैसा बेहतर कप्तान कोई नहीं है.वह जिस तरह से खिलाड़ियों को आजादी देते हैं, वैसा कोई नहीं देता.वह टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ एक समान व्यवहार करते हैं. कोई नहीं कहेगा कि श्रेयस का रवैया खराब है. ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ी उन्हें ‘चिल्ल बंदा’ कहते हैं. श्रेयस ऐसे कप्तान हैं जो दूसरे खिलाड़ियों से यह कहते हैं कि अगर उनके पास कोई सलाह या सुझाव है तो वो निर्भीक होकर उनसे आकर कहे. अगर वो टीम के हित में होगा तो उसे सुझाव को जरूर माना जाएगा.’
शशांक सिंह ने 17 मैचों में 350 रन बनाए
शशांक सिंह ने आईपीएल के इस सीजन 17 मैचों में 350 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 153 का रहा. शशांक ने आरसीबी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 61 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे. हालांकि यह मैच पंजाब 6 रन से हार गया. श्रेयस ने जिस तरह से आईपीएल में पंजाब की कप्तानी की उससे दिग्गज बहुत खुश हैं.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link