[ad_1]
नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. मुंबई और कर्नाटक के बीच भी मैच खेला जा रहा है. कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली वहीं, शिवम दुबे ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 178 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे.
श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने आते पहले कुछ गेंदे आराम से खेली. इसके बाद शॉट्स लगाने शुरू किए. अय्यर ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 10 छ्क्के मारे. हार्दिक और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इन तीनों बैटर के दम पर मुंबई ने कर्नाटक के सामने बड़ा स्कोर रखा.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक तमोरे ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 89 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. हार्दिक ने 94 गेंदों में कुल 84 रन की पारी खेली. हालांकि, श्रेयस गोपाल ने उन्हें बोल्ड कर दिया. हर्दिक की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. शिवम दुबे ने अंत में खतरनाक बल्लेबाजी की प्रदर्शन किया. उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. 36 गेंदें खेलते हुए शिवम ने 63 रन का पारी खेली. उन्होंने पारी में 5 छक्के और 5 चौके मारे.
सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. लेकिन उनका बल्ला मैच में नहीं चला. वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया. सूर्या ने 2 चौके और एक छक्का भी लगाया. देखना होगा कि आने वाले मैचों में वह कैसा परफॉर्म करते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:37 IST
[ad_2]
Source link