[ad_1]
Last Updated:
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रविवार (12 जनवरी) को मार्च में शुरू होने वाले नये सत्र से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स का कप्तान घोषित किया गया.
नई दिल्ली. आखिरकार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना कप्तान घोषित कर दिया. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रविवार (12 जनवरी) को 23 मार्च से शुरू होने वाले नये सत्र से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स का कप्तान घोषित किया गया. अय्यर ने कप्तान बनने के बाद खुशी भी जाहिर की.
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2024 में खिताब दिलाने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था. जिससे वह पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.
अय्यर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे.’’
2024 सत्र अय्यर के लिए यादगार रहा है जिसमें उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल खिताब जीतने के अलावा मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई. वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे. अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी.
[ad_2]
Source link