[ad_1]
Last Updated:
FIR on actor shreyas talpade and Alok nath: बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर इनवेस्टर्स से ठगी के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत में कहा गया ह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े की बढ़ी मुश्किलें
- दोनों अभिनेताओं पर लगे 9.12 करोड़ रुपये ठगी के आरोप
- सोनीपत में भी मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले में मामला दर्ज किया गया था
नई दिल्लीः बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले सेलिब्रिटी का नाम अब तक तो अफेयर और ड्रग्स मामलों में सुनने में आता था लेकिन अब नामचीन हस्तियों को ठगी का आरोपी बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर थाने में बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ, श्रेयस तलपड़े और एक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के 5सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में कहा गया है कि 7 आरोपियों ने कथित तौर पर 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये ठगे हैं.
मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले के आरोपी आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों बॉलीवुड अभिनेताओं और 11 अन्य लोगों पर हरियाणा के सोनीपत में भी इसी मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले में मामला दर्ज किया गया था. मामला एक कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ा है, जो लाखों लोगों से करोड़ों रुपये इकट्ठा करने के बाद अचानक गायब हो गई. यह सोसाइटी पिछले 6 साल से लोगों से पैसा इकट्ठा कर रही थी, लेकिन जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो इसके निदेशक फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों अभिनेताओं ने इस सोसाइटी की निवेश योजनाओं (investment schemes) का प्रचार किया था, जबकि एक अन्य अभिनेता सोनू सूद भी इसके एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.
Uttar Pradesh: FIR registered against 7 people, including actors Alok Nath and Shreyas Talpade, and members of a Credit Cooperative Society, at Gomti Nagar Police Station in Lucknow. The FIR states that they duped 45 investors of Rs 9.12 Crores.
— ANI (@ANI) February 2, 2025
[ad_2]
Source link