[ad_1]
Last Updated:
Karisma Kapoor : संजय कपूर के अचानक निधन के बाद करिश्मा कपूर पहली बार अपने बच्चों संग पब्लिक हुईं. मौत की असली वजह अभी तक पता नहीं चली है. कानूनी अड़चनों के बीच अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है, परिवार में गहर…और पढ़ें

बच्चों संग एयरपोर्ट पर दिखीं करिश्मा…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- करिश्मा कपूर बच्चों संग संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी.
- संजय कपूर का अंतिम संस्कार 19 जून को दिल्ली में होगा.
- संजय कपूर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.
मुंबई : पूर्व पति और इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर पहली बार पब्लिक में नजर आईं. मुंबई के एक निजी एयरपोर्ट से वे अपने बच्चों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुईं, जहां वे संजय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. करिश्मा के साथ उनकी बेटी सामायरा और बेटे किआन भी थे. ये पहला मौका था जब संजय की मौत की खबर के बाद करिश्मा मीडिया के सामने आईं.
कानूनी अड़चनों के बीच अंतिम संस्कार की व्यवस्था
संजय कपूर की अमेरिकी नागरिकता से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाओं के कारण उनके अंतिम संस्कार में कुछ देरी हुई. परिवार ने इन जटिलताओं को सुलझाकर शोक की इस घड़ी में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की. परिवार ने इस दुखद समय में एकजुट होकर सभी जरूरी कार्यों को पूरा किया.
प्रार्थना सभा का आयोजन
संजय कपूर की याद में 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. ये सभा शाम 4 से 5 बजे तक चलेगी और इसमें संजय की मां रानी सुरिंदर कपूर, पत्नी प्रिया, बच्चे, और करिश्मा कपूर के बच्चे भी शामिल होंगे. ये आयोजन संजय के जीवन और योगदान को याद करने का एक अवसर होगा.
View this post on Instagram
संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी
संजय कपूर और करिश्मा कपूर ने 2003 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं- सामायरा (19 वर्ष) और किआन (13 वर्ष). 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन दिया, जो 2016 में फाइनल हुआ. संजय ने बाद में 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है – अजारियस.
[ad_2]
Source link