Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जिसने फ्लॉप फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. एक फिल्म में संजय दत्त का अजीज दोस्त बनकर तो इस एक्टर की किस्मत ही चमक गई थी. बचपन में ये एक्टर बस में लाली-लिप्सटिक बेचा करता था. लेकि…और पढ़ें

संजय दत्त का ‘जिगरी’, कभी बस में बेचता था लाली-लिपस्टिक, जया बच्चन के 1 कॉल ने चमका दी किस्मत

कई हिट फिल्मों में आ चुका नजर

हाइलाइट्स

  • अरशद वारसी ने बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेची थी.
  • जया बच्चन के एक कॉल ने अरशद की किस्मत बदल दी.
  • फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से अरशद को नई पहचान मिली.

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत करने से पहले काफी संघर्ष किया है. इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी और अपने एक्टिंग का डंका बजा चुका ये एक्टर तो कभी बस में लिपस्टिक और नेन पॉलिश बेचा करता था. आज ये हिट की गारंटी कहलाता है.

महज 18 साल की उम्र में इंडस्ट्री के इस जाने माने एक्टर ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था. फिर उनके किरायेदार ही उनके घर के मालिक बन गए थे. तंगी भरे हालातों की वजह से इन्हें बसों में लिप्स्टिक और नेलपॉलिश बेचनी पड़ी थी. करियर की शुरुआत भले ही इस एक्टर ने फ्लॉप फिल्म से की हो, लेकिन आज ये मेकर्स की पहली पसंद बना हुआ है.

‘बोल्ड सीन नहीं करूंगी’, टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की राज कपूर की ब्लॉकबस्टर, नई हीरोइन ने लपका रोल बन गईं सुपरस्टार

किराएदारों ही बन गए थे घर के मालिक
एक्टिंग की दुनिया का वो जाना माना एक्टर कोई और नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले अरशद वारसी हैं. एक्टर के पिता अहमद अली खान एक कवि और सिंगर थे. जब वह 18 साल के थे, उसी दौरान उनके पिता की मौत हो गई थी. पिता के जाने के दो साल बाद, उनकी मां का भी किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था. मां-बाप के जाने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बिखर गया था. कानूनी समस्याओं के कारण, उन्होंने ग्रांट रोड पर अपनी दो बिल्डिंग गंवा दीं थी और किराएदार ही उनके मालिक बन गए थे.

बचपन में बेचा करते थे लिपस्टिक और नेल पॉलिश
अरशद वारसी ने महज दसवीं क्लास के बाद ही स्कूल छोड़कर काम करना शुरू कर दिया था. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद बोरीवली और बांद्रा के बीच बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे. एक वक्त में उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया और बाद में महेश भट्ट की फिल्मों काश और ठिकाना में उन्हें असिस्टेंट के दौर पर भी काम किया था.

बता दें कि एक्टिंग में आना भी उनका किस्मत से हुआ. अरशद वारसी को डांस करना बहुत अच्छा लगता था. डांसिंग के दौरान हीं उन्हें जॉय ऑगस्टाइन से एक फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन वह एक कोरियोग्राफर बनकर खुश थे. लेकिन जब जया बच्चन ने उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका दिया तो वह रातोंरात उनकी किस्मत पलट गई. फिल्म तेरे मेरे सपने से तो उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई थी. आज वही अरशद इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं. खासतौर पर फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त का अजीज दोस्त बनकर तो उन्हें नई पहचान मिली थी.

homeentertainment

संजय दत्त का ‘जिगरी’, कभी बस में बेचता था लाली-लिपस्टिक, जया बच्चन के 1…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment