Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके संन्यास के बाद वह लगातार चर्चा में हैं. अश्विन के पिता ने संन्यास के एक दिन बाद कहा कि शायद अश्विन ने अपमान के कारण संन्यास लिया. उनके इस बयान पर एक यूजर ने कुछ ऐसा कह दिया कि अश्विन को खुद आकर एक ट्वीट करना पड़ा. उन्होंने मांग की कि उनके पितो को परेशान ना किया जाए.

दरअसल एक यूजर ने अश्विन के पिता का स्टेटमेंट यूज करते हुए लिखा कि आपके पिताजी कहते हैं कि अपमान हो रहा था. उनसे कब तक इसे सहन करने की उम्मीद की जा सकती थी? अश्विन ने इसी बात पर रिप्लाई किया. अश्विन ने अपने पिता को लेकर लिखा, ‘मेरे पिता जी को मीडिया की ट्रेनिंग नहीं मिली है. मैंने यह कभी भी नहीं सोचा था कि आप लोग मेरे पापा के बयान को ऐसे फॉलो करेंगे. आप लोगों से मैं यही कहूंगा कि उन्हें माफ करें और उन्हें प्लीज अकेला छोड़ दें.’

अश्विन के पिता रविचंद्रन ने ‘सीएनएन न्यूज18’ से कहा था, ‘‘मुझे भी आखिरी समय में पता चला. जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया उसके कई कारण हो सकते हैं. केवल अश्विन ही जानते हैं, शायद अपमान के कारण. ‘‘अचानक हुए बदलाव – संन्यास – ने हमें चौंका दिया. हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि अपमान हो रहा था.’’

रविचंद्रन ने कहा, ‘‘वह कब तक उन सभी चीजों को बर्दाश्त करता है? शायद उसने खुद ही फैसला किया होगा. यह उसकी (अश्विन की) इच्छा और चाहत है, मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता. जिस तरह से उसने संन्यास लिया, एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उसे खेलना जारी रखना चाहिए था.’’

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 21:11 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment