Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

BCCI announces 2025 central contract: BCCI ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा A+ कैटे…और पढ़ें

‘संन्यास’ ले चुके खिलाड़ी A+ कैटेगरी में, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की 4 बड़ी बातें

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ कैटेगरी में टी20 से संन्यास ले चुके तीन सीनियर खिलाड़ी

हाइलाइट्स

  • श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई.
  • विराट, रोहित, बुमराह, जडेजा A+ कैटेगरी में.
  • ऋषभ पंत को प्रमोशन मिला.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. पिछले साल बाहर किए गए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है. A+ कैटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को शामिल गया है. उभरते क्रिकेटर रजत पाटीदार, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को चार श्रेणियों में बांटा गया है. A+ में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है. A में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ जबकि B कैटेगरी में 3 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. C कॉन्ट्रैक्ट जिन खिलाड़ियों को दिया जाता है उनको 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.

‘संन्यास’ के बाद भी A+ में शामिल
बीसीसीआई ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जगह दी है. जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं उनको ही आमतौर पर A+ में शामिल किया जाता है. रोहित, कोहली और जडेजा के T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद A+ कैटेगरी (जो सालाना 7 करोड़ रुपये का वेतन देती है) से बाहर होने की अटकलें थीं लेकिन बोर्ड ने इस तिकड़ी को बरकरार रखा है.

श्रेयस और इशान की हुई वापसी
पिछले साल बीसीसीआई ने विकेटकीपर ईशान किशन और मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण दोनों को बाहर रखा गया था. अय्यर पहले ही ODI में भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं. ईशान किशन ने ने घरेलू मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था. अय्यर को ग्रेड B जबकि ईशान को ग्रेड C में शामिल किया गया है.

PCB Officer, Champions Trophy award ceremony, ICC PCB News, ICC Pakistan News, Champions Trophy 2025 award ceremony, India win Champions Trophy, Team India Champions Trophy, Shoaib Akhtar News, Shoaib Akhtar PCB News, Shoaib Akhtar latestg news, India vs New Zealand, पीसीबी अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार समारोह, आईसीसी पीसीबी समाचार, आईसीसी पाकिस्तान समाचार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पुरस्कार समारोह, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी, शोएब अख्तर समाचार, शोएब अख्तर पीसीबी समाचार, शोएब अख्तर लेटेस्ट न्यूज, भारत बनाम न्यूजीलैंड, Champions Trophy Final, चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल, Pakistan Cricket Board, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, ICC, आईसीसी, India vs New Zealand, भारत बनाम न्यूजीलैंड

ऋषभ पंत का प्रमोशन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिला है. पिछले साल तक उनका नाम बी कैटेगरी में था जबकि इस बार उनको प्रमोट कर बीसीसीआई ने ए में जगह दी है. भीषण कार एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए पंत ने टी20, वनडे और टेस्ट टीम में वापसी की है.

34 खिलाड़ियों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, श्रेयस अय्यर की वापसी, कई चौंकान वाले नाम

किन नए खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट
बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट जिन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी लेकर आया उसमें वो सारे नाम शामिल हैं जिनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत हुई है. अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, नितिश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को सी कैटेगरी में जगह मिली है.

homecricket

‘संन्यास’ ले चुके खिलाड़ी A+ कैटेगरी में, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की 4 बड़ी बातें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment