Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

संभल में एक और बवाल, शाही जामा मस्जिद के पास देव स्थान? हिंदुओं का बड़ा दावा

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में लगातार नई चीजों को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच शाही जामा मस्जिद के पास की खाली जगह को लेकर हिंदुओं ने बड़ा दावा किया है. कश्यप समाज ने शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े टीले पर देव स्थान होने का दावा किया है. कश्यप समाज के लोगों ने एडिशनल एसपी श्री चंद्र को एक ज्ञापन सौंप कर अपना देवस्थान वापस दिलवाने की मांग की है.

कश्यप समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि 1978 के दंगों के बाद असामाजिक तत्वों पर पेड़ काट दिया था. संभल की शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने खाली जमीन पर जिस जगह पुलिस चौकी बनाई जा रही है, उसी के बगल वाला प्लॉट में टीले पर दावा किया गया है. कश्यप समाज के संभल पुलिस को ज्ञापन सौंपने के बाद इस मामले की जांच को संभल के CO को सौंपी गई है जो जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देंगे.

एडिशनल एसपी को ज्ञापन देने आए कश्यप समाज के लोगों ने कहा, ‘संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने एक ज्ञापन देने के लिए कुछ लोग एडिशनल एसपी साहब से मिलने के लिए आए हैं और पुलिस चौकी के बगल में एक टीला होने का दावा किया है, जिसमें एक पेड़ भी था, जिसकी वो पूजा करते हैं. शिवराज चौहान की होली जलाई जाती थी. होली के बाद कार्तिक महीने में वाला पूजन करते थे. उसे हम पूजते आए हैं. 1978 के दंगे के बाद इस पेड़ को नष्ट कर दिया गया था. मोहल्ला कोट किसे कहा जाता है, भगवान विष्णु का मंदिर था, जिसकी हम पूजा करते थे. उनका कहना कि इसी जगह पर हमारा स्थान वापस दिया जाए.’

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:59 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment