Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

संभल में मिला एक और कुआं, खुदाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने किया विरोध

हाइलाइट्स

संभल के लाडम सराय में मिला एक और प्राचीन कुआं खुदाई करने पहुंची टीम से स्थानीय लोग की कहासुनी पुलिस फोर्स की मौजुदगारी में जारी है कुएं की खुदाई

रिपोर्ट: सुनील कुमार 
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तीर्थ और कुओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए बयानों का असर साफ दिख रहा है. मंगलवार को संभल में एक और कुआं मिला है. सकैड़ों साल पुराने कुएं को मिट्टी और कूड़े से पाट दिया गया था. कुएं की खुदाई के लिए नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे तो दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए.  एक पक्ष ने अपना रास्ता बताया तो दूसरे ने कहा कि यह उनकी आस्था का प्रत्येक है. इसके बाद मौके पर पुलिस की मौजूदगी में कुएं की खुदाई की जा रही है.

पूरा मामला संभल कोतवाली के लाडम सराय का है, जहां की महिला सभासद के पति ने मोहल्ले में बंद कुआं होने की सूचना नगरपालिका को दी थी. जिसके बाद नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और  खुदाई शुरु की. इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और कहा कि यह उनकी निजी संपत्ति है. मौके पर माहौल गर्माता देख पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कुएं की खुदाई जारी है.

यह भी पढ़ें: संभल में सनातन का एक और बड़ा सबूत… जामा मस्जिद के पास मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी  

मुस्लिम परिवार बता रहा रास्ता
जब न्यूज़18 ने स्थानीय लोगों ने से बात की तो सभी ने कुआं होने की बात तो स्वीकारी, लेकिन एक परिवार के मकान का रास्ता बताकर खुदाई पर नाराजगी जता दी. जानकारी के मुताबिक कुआं करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है. सरकारी अभिलेख में भी कुआं दर्ज है. स्थानीय सभासद के पति प्रमोद सैनी ने बताया कि यह कुआं काफी पुराना है. इस पर कब्ज़ा कर रास्ता बनाया गया है.

संभल हिंसा के बाद से जारी है खुदाई
गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल हिंसा के बाद से जिला प्रशासन जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में खुदवाई करवा रहा है. इस बीच 7 से अधिक कुएं मिल चुके हैं. चंदौसी के लक्ष्मणपुरी इलाके में एक बावड़ी भी मिल है, जिसकी खुदाई पिछले चार दिनों से जारी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद विधानसभा में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि संभल तीर्थ क्षेत्र के 19 कुएं कहां गए.

Tags: Sambhal News, UP latest news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment