Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का जन्म उत्तर प्रदेश के संभल में होगा. ग्रहों के दोष दूर करने के लिए विष्णु के दशावतार की पूजा होती है. कल्कि भगवान सभी ग्रहों के दोष दूर करते हैं.

हाइलाइट्स

  • भगवान कल्कि विष्णु के दसवें अवतार हैं.
  • कल्कि भगवान सभी ग्रहों के दोष दूर करते हैं.
  • संभल में भगवान कल्कि का जन्मस्थान माना गया है.

विष्णु भगवान के 10 अवतार
श्री कल्कि विष्णु मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि विष्णु भगवान के 10 अवतार हैं, जिनमें नौ हो चुके हैं और दसवां होना बाकी है. इसी प्रकार नौ ग्रह होते हैं, जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करते हैं. मनुष्य के जीवन में जो भी संकट आते हैं, उनमें ग्रहों का अहम योगदान होता है. किसी का कोई ग्रह खराब होता है तो किसी का कोई और. हर ग्रह को ठीक करने के लिए अलग-अलग भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है. चूंकि ग्रह नौ हैं और विष्णु के दशावतार हैं, इसलिए प्रत्येक अवतार एक-एक ग्रह को ठीक करने का कार्य करता है. नौ ग्रह हैं, लेकिन अवतार दस हैं, ऐसे में जब किसी व्यक्ति के एक से अधिक ग्रह खराब होते हैं तो वह विष्णु के दसवें अवतार कल्कि भगवान की पूजा करता है. इस मान्यता का श्रेय संभल जनपद को जाता है, क्योंकि यही स्थान कल्कि स्वामी विष्णु भगवान का जन्मस्थान माना गया है. इसी कारण कल्कि भगवान को सभी दुखों का निवारण करने वाला भगवान कहा गया है.

बरेली का देसी ब्रेकफास्ट हिट, 80 साल से लोगों की बना पहली पसंद, बड़े से बड़े नेता-अधिकारी भी लगाते है लाइन

सब ग्रहों में सर्वश्रेष्ठ है कल्कि अवतार
उन्होंने कहा कि नौ ग्रह होते हैं और मनुष्य को ये नौ ग्रह मिलकर ही संचालित करते हैं. कभी किसी का कोई ग्रह ठीक होता है, तो कभी किसी का कोई ग्रह खराब हो जाता है. ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख आते-जाते रहते हैं. उदाहरण के तौर पर, यदि किसी व्यक्ति का सूर्य ग्रह खराब होता है तो उसे भगवान राम की पूजा करनी चाहिए, जिससे उसे लाभ मिलता है. इसी तरह यदि चंद्रमा खराब होता है, तो श्रीकृष्ण की पूजा करने से लाभ होता है. हर ग्रह को ठीक करने के लिए विष्णु भगवान के अलग-अलग अवतारों की पूजा की जाती है. हालांकि ग्रह नौ हैं और विष्णु के दस अवतार माने गए हैं. ऐसे में दसवां अवतार — कल्कि भगवान — तब पूजनीय हो जाते हैं जब किसी व्यक्ति के एक से अधिक ग्रह खराब हों. ऐसे में कल्कि भगवान की पूजा से सभी ग्रहों का दोष दूर होता है और व्यक्ति को समस्त कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

homeuttar-pradesh

संभल में विराजते हैं कल्कि भगवान, एक साथ ठीक करते हैं सभी ग्रह, जानें सब कुछ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment