[ad_1]
Last Updated:
Ambedkar Jayanti 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने डॉ. अम्बेडकर को योगदान को याद किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ. (फोटो साभारः एक्स)
हाइलाइट्स
- सीएम योगी ने अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहेब को नमन किया.
- डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद किया गया.
- 30 हजार युवाओं को बिजनेस के लिए लोन दिया गया.
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकर जयंती का बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि- गरीब घर में पैदा होने के बाद तमाम संघर्ष कर दुनिया की उच्चतम शिक्षा की डिग्री हासिल की. भारत वापस आकर वंचितों और दलितों का उनका अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया. उन्होंने संविधान निर्माण में भूमिका निभाकर भारत को एकजुट करने का कार्य किया. जिससे कि देश की 140 करोड़ जनता एक सूत्र में बंधी रही.
भारत के विकास को पीएम मोदी ने दी गतिः सीएम योगी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्य किया. करोड़ों गरीबों को मकान से लेकर तमाम सुविधाएं दीं. इसके साथ ही महिलाओं को युवाओं के लिए भी कार्य किए. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश समेत देश भर में लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया जा रहा है, जिससे कि लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके.
सीएम योगी ने डॉ. अम्बेडकर को नमन किया
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर हम 14 से 15 लाख ऐसे लोगों का सुविधाएं दिलाने के लिए एकजुट कर रहे हैं, जो किसी प्रकार की सुविधा से वंचित रह गए हैं. हर ग्राम पंचायत में जहां भी लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस योजना को बाबा साहेब को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 30 हजार बेरोजगार युवाओं को बिजनेस के लिये लोन देने का काम किया गया. अब आने वाले वर्ष में 1 लाख युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब में सामाजिक रूप से अपमान सहा, लेकिन कभी भारत को अपमानित नहीं होने दिया. देश की प्रगति में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.
[ad_2]
Source link