Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

सचिन के खेल के आगे ‘पिद्दी’ थे कांबली, एक रिकॉर्ड ऐसा जिसमें दोस्‍त पड़ा भारी

नई दिल्‍ली. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने अपने दो दशक से भी लंबे करियर के दौरान शतकों का शतक लगाकर ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे तोड़ पाना असंभव सा लगता है. 200 टेस्‍ट और 463 वनडे खेल चुके सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर में 34 हजार से ज्‍यादा रन बनाए. जहां सचिन महज 15 साल की उम्र में भारतीय टीम में डेब्‍यू करने में सफल रहे. वहीं, स्‍कूल स्‍तर पर सचिन के साथ खेल चुके उनके बचपन के दोस्‍त विनोद कांबली को टीम इंडिया में डेब्‍यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. भले ही सचिन और कांबली के खेल की आपस में कोई तुलना नहीं हो सकती है लेकिन एक मामला ऐसा भी है, जिसमें कांबली अपने दोस्‍त से आगे हैं.

यह अंतर ज्‍यादा बड़ा नहीं है. मामूली अंतर से टेस्‍ट औसत के मामले में कांबली सचिन से आगे हैं. सुनने में यह थोड़ा हैरान करने वाला जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सच है. जी हां, सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्‍ट करियर के दौरान 200 मैचों में 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बैट से 51 शतक और 68 अर्धशतक भी निकले. सचिन ने अपने टेस्‍ट करियर में छह दोहरे शतक भी लगाए. उधर, विनोद कांबली का टेस्‍ट करियर मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के सामने कहीं स्‍टैंड करता नजर नहीं आता.

सचिन-कांबली की औसत में कितना फर्क?
कांबली ने महज 17 अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट मैच खेले. साल 1993 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले कांबली का इस फॉर्मेट में सफर 1995 में खत्‍म भी हो गया था. इस दौरान उन्‍होंने चार शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए. कांबली के करियर में दो दोहरे शतक भी हैं. टेस्‍ट औसत की बात की जाए तो कांबली सचिन से मामूली अंतर से आगे हैं. कांबली ने अपने छोटे से करियर में 54.2 की औसत से 1084 रन बनाए थे. कांबली सचिन के मुकाबले टेस्‍ट औसत में 0.41 अंक से आगे हैं.

कांबली-सचिन का स्‍कूल मैच में धमाल
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शारदाश्रम विद्या मंदिर स्‍कूल में साथ पढ़ते थे. तब दोनों ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में  सेंट जेवियर हाई स्कूल के खिलाफ खेलते हुए 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई थी. इस मैच में सचिन ने नाबाद 326 रन बनाए थे जबकि कांबली के बैट से नाबाद 349 रन आए. ये वो दौर था जब सचिन 15 और कांबली 16 साल के थे. इसके बाद सचिन को भारत के लिए खेलने का मौका मिला. वहीं, कांबली मुंबई के लिए अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर सचिन से करीब दो साल बाद यानी 1991 में डेब्‍यू करने में सफल रहे.

Tags: Off The Field, Sachin tendulkar, Vinod Kambli

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment