Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

GF, BF Or Ex: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक एक्स बॉयफ्रेंड ने अपनी एक्स प्रेमिका के प्रेमी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

‘सच्चा प्यार करता था…’ BF से ब्रेकअप कर गैर मर्द के टच में आई Ex, रात को पहुंचा उसके घर और नए प्रेमी को…

विजय कोर्राम (Image Credit: DB)

कोंडागांव: कहते हैं प्यार एक प्रेमी को पागल कर देता है, लेकिन क्या आपने इस कहावत को सच होते देखा है? जी हां, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक पागल प्रेमी निकल कर सामने आया है. ये महान प्रेमी प्यार में इतना पागल हो गया कि जब उसका ब्रेकअप हुआ तो वह अपना होश खो बैठा और कुछ ऐसा किया कि, जान आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये अजब प्यार की गजब कहानी है क्या.

तो, मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का है, यहां के रहने वाले बिचपुरी निवासी विजय कोर्राम का दिनेश्वरी यादव नाम की युवती से प्रेम संबंध था. दोनों के बीच कुछ समय तक नजदीकियां रहीं, लेकिन बाद में दिनेश्वरी ने विजय से दूरी बना ली. उसने विजय का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इसी दौरान दिनेश्वरी की मुलाकात भूपेश यादव से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. जब विजय को पता चला कि दिनेश्वरी अब भूपेश के साथ समय बिता रही है तो वह अपना होश खो बैठा.

मिलन की रात कर दिया काम तमाम
अपनी प्रेमिका के किसी और के करीब जाने की बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई. गुस्से में आकर विजय ने भूपेश की हत्या की साजिश रच डाली. उसने ठान लिया कि वह भूपेश को रास्ते से हटा देगा. इस साजिश को अंजाम देने के लिए विजय ने सही मौके की तलाश शुरू की. 23 जून 2025 की रात भूपेश दिनेश्वरी के घर गया था. अगली रात यानी 24 जून को करीब 2 बजे विजय चुपके से दिनेश्वरी के घर पहुंचा. उसने घर के पीछे के दरवाजे पर खटखटाया. जैसे ही भूपेश और दिनेश्वरी बाहर आए तो विजय ने भूपेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में भूपेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद विजय मौके से फरार हो गया.

हत्या की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस हरकत में आ गई. आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की. इसके अलावा विजय के मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक किया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विजय पास के छोटेरेहेंगा गांव के जंगलों में छिपा हुआ है. पुलिस ने तुरंत जंगल में घेराबंदी की और विजय को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ.

कबूल किया गुनाह
पुलिस पूछताछ में विजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह दिनेश्वरी से सच्चा प्यार करता था, लेकिन जब उसे पता चला कि दिनेश्वरी ने भूपेश के साथ रिश्ता जोड़ लिया है, तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया. उसने बताया कि वह भूपेश को सबक सिखाना चाहता था और इसी गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची. मौका मिलते ही उसने भूपेश पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली.

homecrime

‘सच्चा प्यार करता था…’ BF से ब्रेकअप कर गैर मर्द के टच में आई Ex, रात को…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment