Search for:

[ad_1]

भूल भुलैया 3 की सफलता पर कार्तिक आर्यन ने धर्म की नगरी बनारस का दौरा किया. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हॉरर-कॉमेडी से भरी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 150 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह मूवी तेज गति से आगे बढ़ रही है. बनारस में घूम रहे कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. कार्तिक ने बनारस के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया है. वीडियो में वह सड़क किनारे मशहूर चाट और लस्सी को खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी लगी. इस दौरान उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साहित रहें.

कार्तिक की एक्टिंग के फैंस तो फैन हैं ही लेकिन लोगों को उनकी सादगी भी खूब पसंद आती है. कार्तिक को कई बार रोड साइड फूड स्टॉल में खाने का मजा लेते देखा गया है, उन्हें स्ट्रीट फूड लवर के रूप में भी जाना जाता हैं. बनारस की वायरल वीडियो पर लोगों ने कार्तिक की खूब तारीफ की है और कहा कि “वे जमीन से काफी जुडे़ हुए हैं.”

यहां देखें वीडियो- 



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment