[ad_1]
पीलीभीत: देश भर में तमाम लोग अपनी समझ और सुविधा के अनुसार अलग-अलग क्षेत्र में समाज सेवा करते हैं. समाजसेवा करने का सभी का अपना अलग तरीका होता है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के ऐसे ही समाजसेवी संदीप खंडेलवाल हैं. संदीप बीते दो दशकों से पीलीभीत ही नहीं देश के तमाम इलाकों में लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते हैं. संदीप अपने खर्च पर अब तक हजारों हेलमेट राहगीरों को बांट चुके हैं.
संदीप जिस तरह से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं उसका महत्व ऐसे समझिए कि मोदी सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने हाल ही में देश की संसद में स्वीकारा है कि बीते सालों में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा कम होने की जगह बढ़ा है. यह भी माना गया कि इन रोड एक्सीडेंट में सड़कों की खराबी से ज़्यादा दोषी वाहन चालक होते हैं. वाहन चालक कई बार शराब के नशे में जानबूझकर तो कभी अंजाने में सड़क सुरक्षा के नियमों को तोड़ते हैं. इन्हीं कारणों से सड़क हादसे होते हैं. ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना काफ़ी जरूरी है. इसी को देखते हुए पीलीभीत के पूरनपुर क़स्बे में रहने वाले संदीप खंडेलवाल पिछले लगभग 20 वर्षों से आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक कर रहे हैं.
भाई की मौत के बाद संदीप ने लिया ये फैसला
लोकल 18 से बातचीत के दौरान संदीप खंडेलवाल ने बताया कि 1 जून 2004 को उनके भाई का देहांत हो गया था. उनके भाई उस दौरान सीए की पढ़ाई कर रहे थे. भाई की मृत्यु के ठीक एक साल बाद 1 जून 2005 से बाद ही संदीप ने फैसला ले लिया कि वे समाज सेवा में जुटेंगे. वे अन्य तरीकों से तो समाज के लोगों की मदद करते ही हैं लेकिन साथ ही संदीप अनोखे ढंग से समाज सेवा के लिए चर्चा में रहते हैं.
संदीप पिछले लगभग 20 वर्षों से राह चलते लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के टिप्स देते हैं. इतना ही नहीं संदीप बग़ैर हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट भी देते हैं. संदीप अपने निजी ख़र्च से अब तक हज़ारों हेलमेट बांट चुके हैं.
इंडिया गेट पर चलाया अभियान
संदीप बताते हैं कि वे अपने व्यवसाय कार्य से दिल्ली गए थे. ऐसे में उनका इंडिया गेट जाना हुआ. इंडिया गेट पर उन्होंने देखा कि कई ट्रैफ़िक पुलिसकर्मियों की तैनाती और सख़्ती के बावजूद भी लोग ट्रैफ़िक नियमों को तोड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा क़ानून के टिप्स देने के अभियान को दिल्ली में भी चलाया. संदीप बताते हैं कि उनकी इस मुहिम को वहां मौजूद लोगों ने बहुत सराहा था.
Tags: Local18, Road Accidents, Road Safety, Road Safety Tips, Sadak Suraksha Abhiyan, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 22:46 IST
[ad_2]
Source link