Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Anuja Oscars: 9 साल की झुग्गी में रहने वाली लड़की सजदा पठान की कहानी पर बनी फिल्म ‘अनुजा’ ने ऑस्कर 2025 के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का नामांकन हासिल किया है. यह फिल्म शिक्षा और बाल श्रम पर आधारित है.

सड़क से उठाकर Star बना दिया! कौन है 9 साल की अनुजा जिसकी कहानी ऑस्कर पहुंची

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म अनुजा

क्या आप सोच सकते हैं कि एक 9 साल की बच्ची, जिसने झुग्गी-झोपड़ी से उठकर सिनेमा की दुनिया में कदम रखा, वह सीधे ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है? जी हां, यह कहानी है ‘अनुजा’ नाम की फिल्म की, जिसने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ऑस्कर 2025 का नामांकन हासिल किया है. इस खबर से पूरे देश में खुशी की लहर है.

किस बारे में है फिल्म ‘अनुजा’?
‘अनुजा’ एक 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो दिल्ली की झुग्गियों में रहती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अनुजा को अपनी पढ़ाई और अपनी बहन के साथ फैक्ट्री में काम करने के बीच एक बड़ा फैसला लेना पड़ता है. यह फैसला सिर्फ उसका भविष्य ही नहीं, बल्कि उसकी बहन की जिंदगी भी बदल सकता है. फिल्म के जरिए बाल श्रम और शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया गया है.

एक असली हीरोइन की कहानी
फिल्म की सबसे खास बात है इसकी मुख्य किरदार सजदा पठान, जिन्होंने अनुजा का किरदार निभाया है. सजदा का असली जीवन भी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वह एक समय दिल्ली की सड़कों पर बाल मजदूरी करती थीं, लेकिन सलाम बालक ट्रस्ट नाम के एनजीओ ने उन्हें बचाया. यह एनजीओ 1988 में मीरा नायर की ऑस्कर-नामांकित फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ की कमाई से स्थापित हुआ था. सजदा ने इससे पहले एक फ्रेंच फिल्म ‘द ब्रेड (ला त्रेस)’ में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने विदेशी कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की.

प्रियंका चोपड़ा और गुनित मोंगा का साथ
‘अनुजा’ को बड़े नामों का समर्थन मिला है. फिल्म की कार्यकारी निर्माता हैं गुनित मोंगा, जो पहले भी दो बार ऑस्कर जीत चुकी हैं. वहीं, फिल्म से प्रियंका चोपड़ा और माइंडी कैलिंग जैसे सितारे भी जुड़े हुए हैं. इनकी वजह से फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा मिल रही है.

कब और कहां देख सकते हैं ‘अनुजा’?
2 मार्च 2025 को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन होगा. इस श्रेणी में ‘अनुजा’ का मुकाबला ‘ए लियन’, ‘आई एम नॉट अ रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’, और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट’ जैसी फिल्मों से है. ‘अनुजा’ को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, जिससे यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी.

homeentertainment

सड़क से उठाकर Star बना दिया! कौन है 9 साल की अनुजा जिसकी कहानी ऑस्कर पहुंची

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment