Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Ballari Doctor Abduction News: कर्नाटक के बेल्लारी में एक डॉक्टर को सुबह की सैर के दौरान अगवा कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर के भाई से 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन बाद में बदमाशों ने खुद 300 रुपये…और पढ़ें

सड़क से डॉक्टर को किया किडनैप, मांगी 6 करोड़ की फिरौती और फिर 300 रुपये देकर भेज दिया घर, ये क्या माजरा है?

Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • बेल्लारी में डॉक्टर का अपहरण, 6 करोड़ की फिरौती मांगी.
  • अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर को 300 रुपये देकर रिहा किया.
  • पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी.

बेल्लारी: कर्नाटक के बेल्लारी में शनिवार को कार सवार बदमाशों ने एक डॉक्टर को अगवा कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर के भाई से 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. लगभग 14 घंटे बाद, अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर को बस किराए के 300 रुपये देकर एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया.

जानिए पूरा मामला?
बता दें कि यह घटना बेल्लारी जिले में हुई, जहां 45 वर्षीय डॉक्टर सुनील शनिवार सुबह 6 बजे सूर्यनारायणपेट के शनैश्वर मंदिर के पास सैर कर रहे थे. इस दौरान, बदमाश एक टाटा इंडिगो कार में आए और डॉक्टर को जबरदस्ती कार में बिठा लिया. फिर बदमाशों ने तेजी से अपनी कार भगा ली. अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

6 करोड़ रुपये की मांग
डॉ. सुनील बेल्लारी जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) के रूप में काम कर रहे हैं. अपहरण के बाद बदमाशों ने उनके भाई वेणुगोपाल गुप्ता को व्हाट्सएप कॉल की और डॉक्टर को रिहा करने के बदले 6 करोड़ रुपये की मांग की. अपहरणकर्ताओं ने कहा कि वे 6 करोड़ रुपये की आधी रकम नकद और बाकी आधी सोने में चाहते हैं.

बस का किराया देने के लिए 300 रुपये दिए
वेणुगोपाल गुप्ता जिला शराब डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने तुरंत पुलिस को अपने भाई के अपहरण के बारे में सूचित किया. पुलिस के अनुसार, अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को छुड़ाने के लिए पूरी तरह से लग गई. जिले के सभी बाहर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए थे. रात 8 बजे के करीब, अपहरणकर्ताओं का मन बदला और उन्हें डॉक्टर को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया और उन्होंने डॉक्टर को घर जाने के लिए बस का किराया देने के लिए 300 रुपये दिए.

4 लोगों को ले गए झोपड़ी के अंदर, फिर कोबरा से डराया, मांगे 2 करोड़, दिमाग घूमा देगी ये घटना

पुलिस के अनुसार, डॉक्टर सुनील अपहरण की घटना से बहुत सदमे में हैं. पुलिस टीम अभी भी अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है. पुलिस को शक है कि यह अपहरण उनके भाई वेणुगोपाल के शराब के कारोबार से जुड़ा हो सकता है.

homecrime

डॉक्टर को किया किडनैप, मांगी 6 करोड़ की फिरौती और फिर 300 रुपये देकर भेजा घर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment