Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


साल 2023 में अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की सीक्वल ‘गदर 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर कहर ढा दिया था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इस बात का खुलासा किया कि वो फिल्म में तारा सिंह के साथ पकिस्तान जाना चा…और पढ़ें

सनी देओल की लाइमलाइट छिनना चाहती थीं अमीषा पटेल, 700 करोड़ी ‘गदर 2’ में दिखाना चाहती थीं हीरोगिरी

‘गदर 2’ बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी.

हाइलाइट्स

  • गदर 2 ने 60 करोड़ के बजट में 691 करोड़ की कमाई की.
  • अमीषा पटेल ने विलेन के खात्मे की शर्त पर फिल्म साइन की थी.
  • डायरेक्टर अनिल शर्मा ने क्लाईमैक्स बदलने पर सफाई दी.

नई दिल्ली.  2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की 22 साल के लंबे इंतजार के बाद जब सीक्वल आई, तो थिएटर्स में तहलका मच गया. 60 करोड़ के बजट में बनी अनिल शर्मा की फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने छप्परफाड़ कमाई कर बजट से 10 गुना अधिक कलेक्शन दर्ज किया था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ इस शर्त पर फिल्म साइन की थी कि उनका किरदार फिल्म में विलेन का खात्मा करेगा. एक्ट्रेस के मुताबिक डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बिना उन्हें बताए ही फिल्म का क्लाईमैक्स बदल दिया था.

विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने अमीषा पटेल के आरोपों पर अपनी सफाई दी. वो कहते हैं, ‘जब उनके(अमीषा पटेल के) मन में था कि वो भी पाकिस्तान जाएं, तो हमने उनको मना किया क्योंकि हमारी कहानी में वो मुमकिन नहीं था. ऑडियंस खुद ही सोचे कि क्या कहानी में ये मुमकिन था. उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़कर ही तो फिल्म की थी’.

अनिल शर्मा ने दी सफाई
वो एक्टर आगे कहते हैं कि हर एक्टर सोचता है कि फिल्म में उसका रोल बढ़ जाए. हर एक्टर अपना रोल बढ़ाना चाहता है, लेकिन वो मुमकिन नहीं था. अनिल शर्मा कहते हैं, ‘पाकिस्तान टूरिस्ट सेंटर है क्या जो सनी देओल सबको ले जाए. बेटा वहां फंसा हुआ है, अब पत्नी को भी ले जाए. बीवी पर कोई बंदूक रख देगा और वो फंस जाएगी. पागल है क्या तारा सिंह?.

‘गदर 2’ ने 10 गुना की थी कमाई
बता दें , 60 करोड़ के बजट में बनी ‘गदर 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. फिल्म ने दुनियाभर की टिकट खिड़की पर 691 करोड़ का मेगा कलेक्शन दर्ज किया था. इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से अनिल शर्मा ने अपने बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च किया था.

homeentertainment

सनी देओल की लाइमलाइट छिनना चाहती थीं अमीषा पटेल, करना चाहती थीं ये काम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment