[ad_1]
Last Updated:
Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 Box Office Day 3: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने कमाई के मामले में ‘धड़क 2’ को पीछे छोड़ दिया है. ओपनिंग वीकेंड पर भी अजय देवगन की फिल्म आगे निकल गई है.

हाइलाइट्स
- ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 3 दिनों में 24.75 करोड़ कमाए.
- ‘धड़क 2’ ने 3 दिनों में 11.50 करोड़ का कारोबार किया.
- ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘धड़क 2’ से आगे.
3 दिन में 11 करोड़ कमा पाई ‘धड़क 2’
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने मारी बाजी
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन इसमें हल्की सी बढ़ोतरी देखी गई. फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. ‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर रही है. अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ शुरुआत से ही कमाई के मामले में ‘धड़क 2’ से आगे चल रही है.
13 साल पहले आई थी फ्रेंचाइजी की पहली मूवी
बताते चलें कि अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का डायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. यह साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही. सीक्वल मूवी में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ का डायरेक्शन साजिया इकबाल ने किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं.
[ad_2]
Source link