Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की खबरों को पढ़ने की दिलचस्पी रखते हैं, तो न्यूज18 इंडिया के इस लाइव से जुड़े रहिए. यहां आपको तमाम खबरों के अपडेट मिलते रहेंगे.

सपा नेता गए थे अजमेर, उधर घर पहुंच गया बुलडोजर, टूट गया सबकुछ

यूपी लाइव समाचार

UP News Live: हाइकोर्ट के निर्देश पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया तो हड़कंप मच गया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान इरशाद घर पर मौजूद नहीं थे और वे परिवार के साथ अजमेर गए हुए थे. इसी दौरान सदर तहसील के अधिकारी पहुंचे और बुलडोजर से बंजर की जमीन में बने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया. इरशाद अहमद ने बताया कि उनके मकान के अंदर एक करोड़ का सामान भी रखा था. जिसका नुकसान हो गया. सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन की इस कार्यवाही को पक्षपात पूर्ण कार्यवाही बताए हुए कहा उनके अगल बगल भी कई लोग गड्ढे की जमीन पर मकान बनाए हुए हैं. मगर बुलडोजर का एक्शन उन पर नहीं हुआ और उन्हें बिना नोटिस दिए और सपा नेता होने की वजह से कार्यवाही कर दी गई. यहां पढ़ें यूपी की हर पल की खबर…

Kanpur News: कानपुर में दो किशोर डूबे
कानपुर समाचारः
उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट में स्नान के दौरान 4 बच्चे डूब गए. पुलिस और गोताखोर की मदद से 2 किशोरों को बचाया गया. 2 किशोर रौनक और सूरज के रेस्क्यू के लिए पुलिस, पीएसी गोताखोर की टीम लगी थी. इस दौरान घाट पर डूबे दो दोस्तों में रौनक का शव5km दूर मिला. हालांकि सूरज अभी भी लापता है. सूरज की तलाश में टीम पीएसी बोट से ढूंढने में लगी है. जल पुलिस की 4 से ज्यादा टीम सिद्धनाथ घाट से बिठूर घाट तक सूरज की तलाश में है.

Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में बदमाशों का एनकाउंटर
सुल्तानपुर एनकाउंटरः
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया. वहीं घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पकड़ा गया बदमाश युवक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में फरार चल रहा था. इसी गिरोह के दो अन्य बदमाश कल मुठभेड़ में घायल हुए थे. दोस्तपुर थानाक्षेत्र के मोतिगरपुर रोड पर हुई मुठभेड़.

Lucknow News: विधायक ने की धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग
लखनऊ समाचारः
विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग की है. केंद्र सरकार से सशक्त कानून बनाने की अपील की है. विधायक ने कहा है कि राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र अब नहीं चलेगा. धर्मांतरण भारत के अस्तित्व पर हमला है. यह कट्टरपंथी घुसपैठ का हथियार है.

Chitrakoot News: चित्रकूट में किशोर की डूबने से मौत
चित्रकूट समाचारः सावन के दूसरे सोमवार में दर्शन करने आया किशोर मंदाकिनी नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया. नहाने के दौराने गहरे पानी में जाने से हादसा हो गया. एमपी के छतरपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा मृतक.

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

सपा नेता गए थे अजमेर, उधर घर पहुंच गया बुलडोजर, टूट गया सबकुछ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment