[ad_1]
Last Updated:
Natural Hair Color Tips: अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं, तो केमिकल बेस्ड कलर के बजाय घर पर नेचुरल हेयर कलर तैयार कर सकते हैं. यह कलर न सिर्फ बालों को नुकसान से बचाएगा, बल्कि फायदे भी देगा.

घर पर आंवला, भृंगराज और इंडिगो से नेचुरल हेयर कलर बना सकते हैं.
हाइलाइट्स
- मेहंदी, आंवला, इंडिगो और भृंगराज से घर पर नेचुरल हेयर कलर बना सकते हैं.
- नेचुरल हेयर कलर लगाने से बाल काले-घने रहते हैं और बाल मजबूत भी बन जाते हैं.
- यह हेयर कलर पूरी तरह से केमिकल फ्री और बालों के लिए सुरक्षित माना जाता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो केमिकल बेस्ड हेयर कलर्स में अमोनिया, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और अन्य हानिकारक तत्व होते हैं, जो बालों को टेंपररी कालापन देते हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म में नुकसान पहुंचाते हैं. जबकि घरेलू हर्बल हेयर कलर्स न सिर्फ बालों को प्राकृतिक रंग देते हैं, बल्कि उन्हें पोषण भी प्रदान करते हैं. इनसे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल भी कम हो सकता है. हालांकि प्राकृतिक हेयर कलर तुरंत असर नहीं दिखाता है. इसलिए धैर्य रखें और नियमितता बनाए रखें. पहली बार उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि एलर्जी के रिस्क का पता चल सके.
घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर कलर
नेचुरल हेयर कलर के फायदे
इस हर्बल हेयर कलर में मौजूद आंवला बालों को पोषण देता है, मेहंदी स्कैल्प को ठंडक पहुंचाती है, भृंगराज बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और इंडिगो बालों को गहरा रंग देने में मदद करता है. नियमित इस्तेमाल से बाल न सिर्फ काले और चमकदार बनते हैं, बल्कि टूटना और झड़ना भी कम होता है. बालों को काले बनाए रखने के लिए आंवले का रस, नारियल तेल में करी पत्ते उबालकर तैयार किया गया तेल और रीठा-शिकाकाई से बना हेयर वॉश बेहद प्रभावी है. साथ ही प्रोटीन युक्त आहार और पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link